बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। सुपरहिट फिल्म दबंग का निर्देशन कर चुके अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर कड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने न सिर्फ सलमान को गुंडा कहा बल्कि यह भी दावा किया कि सुपरस्टार को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है।
सलमान खान पर क्या बोले अभिनव कश्यप?
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सलमान पर जमकर बरसे अभिनव कश्यप उन्होंने कहा, “सलमान कभी भी एक्टिंग में इन्वॉल्व नहीं होते। पिछले 25 साल से उन्हें इस काम में रुचि नहीं रही है। सेट पर आकर वो एहसान करते हैं। उन्हें सिर्फ सेलिब्रिटी बनने का शौक है, न कि अच्छा एक्टर बनने का। वह बदतमीज़ और गंदे इंसान हैं। सच कहूँ तो वह एक गुंडा है।”
डायरेक्टर ने यह भी आरोप लगाया कि सलमान और उनका परिवार इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम को कंट्रोल करता है। उनके मुताबिक, “अगर आप उनकी बात से सहमत नहीं होते तो वे आपको बर्बाद करने पर उतर आते हैं। यही उनका तरीका है।”
अनुराग कश्यप को लेकर क्या कहा?
अभिनव कश्यप ने इस बातचीत में अपने बड़े भाई अनुराग कश्यप का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अनुराग ने उन्हें दबंग से पहले ही चेतावनी दी थी कि सलमान के साथ फिल्म बनाना मुश्किल होगा।
अभिनव के अनुसार, “अनुराग ने तेरे नाम की स्क्रिप्ट लिखी थी, लेकिन बीच में ही छोड़ दी थी। उस समय बोनी कपूर और सलमान संग उनका विवाद हुआ था। अनुराग को पहले से पता था कि सलमान और उनका परिवार दूसरों को आसानी से परेशान कर देता है। उन्होंने मुझे भी कहा था कि मैं उनके साथ काम नहीं कर पाऊंगा।”
आखिर कहां से शुरू हुआ विवाद?
साल 2010 में दबंग जब ब्लॉकबस्टर साबित हुई, तो खान परिवार चाहता था कि इसका सीक्वल भी अभिनव ही डायरेक्ट करें। लेकिन डायरेक्टर ने यह ऑफर ठुकरा दिया। अभिनव का आरोप है कि इसके बाद खान परिवार ने उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकी दी। तभी से उनका विवाद खुलकर सामने आ गया और वह लगातार सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं।
बहरहाल तक सलमान खान या उनके परिवार ने अभिनव कश्यप के इन बयानों पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी।
Keywords:– Salman Khan Gunda Controversy, Abhinav Kashyap On Salman Khan, Dabangg Director Slams Salman Khan, Salman Khan And Khan Family Feud, Abhinav Kashyap Khan Family Allegations, Salman Khan No Interest In Acting