बॉलीवुड और वेब सीरीज़ की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं करिश्मा शर्मा, जिन्हें “प्यार का पंचनामा” और “रागिनी MMS रिटर्न” जैसी हिट प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है, एक बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं। खबर है कि करिश्मा हाल ही में चलती हुई लोकल ट्रेन से कूद पड़ीं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
दरअसल, करिश्मा मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट जा रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस हादसे का ज़िक्र करते हुए लिखा ,”कल मैं साड़ी पहनकर शूट पर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन ने अचानक स्पीड पकड़ ली। मेरे दोस्त ट्रेन को पकड़ नहीं पाए और मैं डर गई कि कहीं वे छूट न जाएं। घबराहट में मैंने ट्रेन से कूदने का फैसला कर लिया।” इस खतरनाक छलांग का नतीजा यह हुआ कि करिश्मा पीठ के बल गिर गईं, जिससे उनके सिर में सूजन और पीठ पर गहरी चोटें आईं। उन्होंने बताया कि उनकी बॉडी पर भी कई जगह निशान पड़ गए हैं।
डॉक्टरों ने एहतियातन उनका MRI करवाने की सलाह दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिर की चोट गंभीर न हो। फिलहाल, करिश्मा को एक दिन के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट की है, “कृपया मेरे जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करें और मुझे अपना प्यार भेजें। मैं दर्द झेल रही हूं लेकिन हिम्मत बनाए हुए हूं।”
करिश्मा की एक करीबी दोस्त ने भी उनकी हॉस्पिटल से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यकीन नहीं हो रहा कि करिश्मा के साथ ऐसा हुआ। उसे कुछ भी याद नहीं है। हमने उसे ज़मीन पर पड़ा देखा और तुरंत अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर अब भी उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। जल्दी ठीक हो जाओ, दोस्त।” फिलहाल फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग करिश्मा की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
Keywords:– Karishma Sharma accident, Bollywood actress injured, Karishma Sharma hospitalized, Mumbai train accident actress, Ragini MMS Returns Karishma Sharma, Pyaar Ka Punchnama actress news