साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। 10 सितंबर 2025 को दोनों माता-पिता बने हैं। मां और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं और अब लावण्या अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आई हैं। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैन्स भी बेहद इमोशनल हो गए हैं।
बेटे को सीने से लगाए दिखे वरुण
वायरल वीडियो में वरुण तेज अपने नन्हे बेटे को गोद में थामे नजर आए। उन्होंने बच्चे को सीने से लगाए रखा और पूरे समय बेहद इमोशनल दिखे। उनके साथ लावण्या भी नजर आईं, जो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पति और बेटे के साथ घर लौट रही थीं। परिवार के अन्य सदस्य, सुरक्षा कर्मी और टीम भी मौजूद रही।
घर पर हुआ खास स्वागत
वरुण और लावण्या जब घर पहुंचे तो वहां का नजारा बेहद खास था। उनके घर के मेन गेट को गेंदे के फूलों से सजाया गया था। मीडिया और फैन्स पहले से ही उनके स्वागत के लिए बाहर खड़े थे। जैसे ही कपल घर पहुंचा, लोगों ने उन्हें बधाइयों से घेर लिया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया , “छोटे राजकुमार का शाही स्वागत हो रहा है।” वहीं दूसरे ने लिखा , “वेलकम टू द वर्ल्ड, लिटिल प्रिंस।”
पूरे परिवार में खुशी की लहर
वरुण तेज ने जब अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की, तभी से कोनिडेला परिवार जश्न में डूब गया। मेगास्टार और दादा चिरंजीवी ने भी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे अपने पोते को गोद में लिए नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा , “नन्हे मेहमान का इस दुनिया और परिवार में दिल से स्वागत है। भगवान तुम्हें ढेरों आशीर्वाद और प्रेम दें।”
वरुण की बहन निहारिका कोनिडेला ने भी अपनी खुशी जताते हुए लिखा , “घर में तुम्हारा स्वागत है, मेरे सबसे अच्छे दोस्त। 10.09.25 – नन्हे हाथों ने मेरे दिल को छू लिया।” वहीं कजिन साई दुर्गा तेज ने कहा “हमारे बॉय गैंग का सबसे नया और प्यारा मेंबर आ गया है।”
राम चरण ने दी शुभकामनाएं
वरुण के चचेरे भाई और सुपरस्टार राम चरण ने भी खुशी जताते हुए लिखा , “प्रिय वरुण और लावण्या, आपके जीवन का सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू हो गया है। यह बच्चा आपके जीवन और पूरे परिवार में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। ईश्वर आप तीनों को आशीर्वाद दें।”
शादी और पेरेंटहुड की जर्नी
वरुण और लावण्या ने जून 2023 में हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई की थी। इसके बाद नवंबर 2023 में दोनों ने टस्कनी, इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। मई 2025 में इस कपल ने पेरेंटहुड की खबर साझा करते हुए लिखा था , “जिंदगी का अब तक का सबसे खूबसूरत किरदार जल्द आ रहा है।” और अब सचमुच वो किरदार उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है।
Keywords:– Varun Tej baby boy, Lavanya Tripathi baby, Chiranjeevi grandson welcome, Varun Tej son video, Konidela family celebration, Ram Charan wishes Varun Tej, Tollywood celebrity news, Varun Tej fatherhood