मध्य प्रदेश के मंदसौर में उस वक्त सुरक्षाकर्मियों के गले सुख गए जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हॉट एयर बलून में अचानक आग लग गई। हादसा गांधी सागर फॉरेस्ट मन्दसौर रिट्रीट पर उस वक्त हुई जब शनिवार के मोर्निंग के वक्त सीएम मोहन यादव हॉट एयर बैलून की एक गतिवधि में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हॉट बलून में आग लगने के बाद उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। आग इतनी बड़ी नहीं थी यही कारण था कि बड़ी घटना नहीं हो पाई।
बता दें कि सीएम मोहन यादव बलून की ट्राली में सवार हुए तो उस वक्त हवा काफी तेज थी। जिसके कारण बैलून उड़ नहीं पाया। लेकिन इन्हीं तेज हवाओं के बीच अचानक हॉट बैलून के निचे के हिस्से में अचानक आग लग गई। लेकिन मौके पर तैनात कर्मचारियों की नजर बलून पर पड़ने के बाद तुरंत हरकत में आ गए और आग पर काबू पा लिया। वहीं, सीएम मोहन यादव को ट्राली से सुरक्षित उतार लिया गया।
गौरतलब है कि बलून में आग लगने की घटना के बाद कलेक्टर अदिति गर्ग ने मीडिया को दिए बयान में इसे भ्रामक बताया। उन्होंने सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक से इंकार करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन किया गया है।
Keywords – MP, CM Mohan Yadav, Air balloon fire