मई 2023 में मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा ने राज्य को गहरे जख्म दिए। उस समय से लेकर अब तक 258 लोगों की जान गई, 1,100 से अधिक लोग घायल हुए और 60,000 से ज्यादा लोग विस्थापित होकर कैंपों में जीवन बिता रहे हैं। दो वर्षों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य का दौरा नहीं किया, जबकि इस पूरे समय लोगों का दर्द और राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ता रहा। शनिवार को जब प्रधानमंत्री पहली बार मणिपुर पहुंचे, तो यह दौरा लोगों की उम्मीदों और राजनीतिक बहस दोनों का केंद्र बन गया।
कांग्रेस का हमला-‘ना खेद, ना माफी’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने न तो राज्य का दौरा करने में हुई देरी पर खेद व्यक्त किया और न ही पीड़ित परिवारों से माफी मांगी। उन्होंने याद दिलाया कि हिंसा में न केवल जानें गईं, बल्कि सैकड़ों धार्मिक स्थल भी ध्वस्त हुए और हजारों परिवार बेघर हो गए। चिदंबरम ने यह भी सवाल उठाया कि क्या हजारों करोड़ के विकास प्रोजेक्ट लोगों के दर्द और घावों की भरपाई कर सकते हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का आरोप
प्रधानमंत्री ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की आधारशिला रखी और इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। लेकिन कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस दौरे की संक्षिप्त अवधि पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम ने राज्य में आने-जाने सहित कुल मिलाकर पांच घंटे भी नहीं बिताए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं और चुनाव प्रचार में दिन बिताने को तैयार रहते हैं, लेकिन मणिपुर को केवल कुछ घंटों का समय देना संवेदनहीनता को दर्शाता है।
शांति की अपील बना राजनीतिक आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में मणिपुर के सभी जातीय समूहों से हिंसा छोड़कर शांति और भाईचारे की ओर कदम बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में उम्मीद और विश्वास का नया सवेरा उभर रहा है। हालांकि, कांग्रेस का मानना है कि यह दौरा देर से हुआ और प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए ठोस राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव दिखा। इस तरह पीएम का मणिपुर दौरा शांति का संदेश देने के साथ-साथ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का भी मंच बन गया।
Keywords – Manipur Violence 2023, PM Modi Manipur Visit, P Chidambaram Criticism, Jairam Ramesh Reaction, Congress vs BJP, Ethnic Conflict Manipur, Development Projects Manipur, Manipur Peace Appeal