- Advertisement -

शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान, भारत-पाक मैच के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट क्यों? दुनिया को आतंकवाद पर हमारी स्थिति बताने के लिए मैच का बहिष्कार किया।

4 Min Read

शिवसेना यूबीटी उद्धव ठाकरे ने 13 सितंबर को घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच के खिलाफ महाराष्ट्र में प्रदर्शन करेगी। मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के लाल किले से दिए उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते” का हवाला देते हुए कहा जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट क्यों? उन्होंने दोनों देशों के बीच होने वाले एशिया कप का बहिष्कार करने की बात कही।

- Advertisement -
Ad image

आतंकवाद पर हमारा स्टैंड क्लियर करने का मौका

उद्धव ठाकरे ने प्रे कॉंफ्रेंस में कहा यही मौका है दुनिया को आतंकवाद पर हमारी स्थिति से अवगत कराने का। युद्ध और क्रिकेट एक साथ कैसे हो सकते हैं? उन्होंने देशभक्ति में व्यापार किया है। देशभक्ति का व्यापार केवल पैसों के लिए है। वे कल भी मैच खेलने जा रहे हैं क्योंकि वे उस मैच से मिलने वाले सभी पैसे चाहते हैं।’ ठाकरे ने कहा आतंकवाद पर हमारा स्टैंड क्लियर करने का यही सही मौका है। ऐसे में शिवसेना यूबीटी सड़कों पर उतरने जा रही है।

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना उबाठा नेता आदित्य ठाकरे ने भारत-पाक एशिया कप को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर हमला बोला था। अगर देश ने पाकिस्तान को आतंकवाद का गुनहगार ठहराया है, तो फिर BCCI को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की इजाज़त क्यों दी जा रही है?

- Advertisement -
Ad image

क्या बोले आदित्य ठाकरे?

आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा “यह वाकई शर्म की बात होगी अगर BCCI यह सोचे कि वह लाल किले से प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बातों से ऊपर है।” “केंद्र सरकार और हमारे देश ने दुनिया को यह बताने की इतनी कोशिश की कि पहलगाम हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। अब अगर BCCI पैसों के लालच में उस देश से जुड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है, तो यह न सिर्फ देश के सशस्त्र बलों, बल्कि प्रधानमंत्री और राष्ट्र की भावनाओं का भी अपमान है।”

एशिया कप 2025 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच मैच प्रस्तावित है। भारत में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के चलते पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। बता दें कि शिवसेना (UBT) के साथ-साथ कई विपक्षी पार्टियों ने इस मैच का विरोध किया है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है। एक ओर पाकिस्तान को आतंकवादी कहती है, दूसरी ओर उसके साथ क्रिकेट खेलने की मंजूरी देती है।

अब देखना होगा कि BCCI अपने ऊपर लगे आरोपों का क्या जवाब देती है? सवाल ये भी है कि क्या इन आरोपों के बीच 2025 में प्रस्तावित ये मैच होगा या नहीं।

Keywords:Uddhav Thackeray Bcci Attack, India-pak Match Controversy 2025, Asia Cup 2025 India Vs Pakistan, Political Attack On Bcci, Uddhav Thackeray On Narendra Modi Statement, Pahalgam Attack Pakistan

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू