- Advertisement -

स्वदेशी मिशन सुदर्शन चक्र: 2035 तक रेलवे, अस्पताल, मंदिर होंगे सुरक्षित, पीएम का बड़ा ऐलान

15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से मिशन सुदर्शन चक्र की घोषणा की, जो 2035 तक स्वदेशी तकनीक से सैन्य और सिविलियन स्थानों को मजबूत सुरक्षा कवच देगा।

4 Min Read

15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए मिशन सुदर्शन चक्र की घोषणा की। यह एक ऐसी रक्षा प्रणाली है, जो भारत को दुश्मनों के हमलों से बचाएगी और उन पर और ताकत से पलटवार करेगी। पीएम ने कहा कि यह मिशन भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से प्रेरित है, जिसने महाभारत में सूर्य को ढककर अर्जुन को जयद्रथ का वध करने में मदद की थी। यह मिशन अगले 10 सालों में देश की सुरक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

हर नागरिक को सुरक्षा का भरोसा

प्रधानमंत्री ने बताया कि मिशन सुदर्शन चक्र का लक्ष्य 2035 तक देश के हर महत्वपूर्ण स्थान को एक मजबूत सुरक्षा कवच देना है। इसमें न केवल सैन्य ठिकाने, बल्कि अस्पताल, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थल जैसे सिविलियन क्षेत्र भी शामिल होंगे। पीएम ने कहा कि हर नागरिक को सुरक्षित महसूस करना चाहिए। इसके लिए मिशन में अत्याधुनिक तकनीक और स्वदेशी हथियारों का इस्तेमाल होगा। यह पूरी तरह भारत में बनेगा और भारतीय युवाओं व वैज्ञानिकों के दम पर तैयार होगा।

स्वदेशी तकनीक पर जोर

मिशन सुदर्शन चक्र की खास बात यह है कि यह पूरी तरह स्वदेशी होगा। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को दोहराते हुए कहा कि इस मिशन का सारा शोध, विकास और निर्माण देश में होगा। इसमें सटीक निशाना लगाने वाली प्रणाली और आधुनिक हथियार शामिल होंगे, जो दुश्मन के हमले को नाकाम करने के साथ-साथ उस पर कई गुना ताकत से जवाबी हमला करेंगे। पीएम ने कहा कि यह मिशन बदलते युद्ध के तरीकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

- Advertisement -
Ad image

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें भारतीय सेना ने दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर दिया। पीएम ने कहा कि इस ऑपरेशन में एस-400, आकाश और ब्रह्मोस मिसाइलों ने शानदार काम किया। लेकिन पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए अब और मजबूत सुरक्षा की जरूरत है। मिशन सुदर्शन चक्र इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

2035 तक नया सुरक्षा ढांचा

मिशन सुदर्शन चक्र का लक्ष्य 2035 तक देश के सभी बड़े स्थानों को सुरक्षित करना है। इसमें साइबर सुरक्षा, निगरानी और भौतिक सुरक्षा का एक मिश्रित ढांचा होगा। पीएम ने बताया कि यह मिशन न केवल सैन्य खतरों, बल्कि साइबर हमलों और अन्य नई चुनौतियों से भी निपटेगा। भारत रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम की नई खेप के लिए भी बात कर रहा है, जो पहले से ही पंजाब, सिक्किम और राजस्थान जैसे इलाकों में तैनात है। यह सिस्टम 400 किलोमीटर तक दुश्मन के ड्रोन, जेट और मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है।

गौरतलब हो कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक ट्विट करवाया था, जिसमें एक ट्वीट करवाया था, जिसमें सूरह फ़ील और दुनिया के जाने-माने भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी की तस्वीर थी, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि अगली बार पाक क्या नापाक हरकत।

Keyword: Mission Sudarshan Chakra Plan, Mission Sudarshan Chakra, National Security Shield, Indigenous Defense System, PM Modi Security Plan, Advanced Warfare Technology

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू