पंजाब में बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में मदद का सिलसिला लगातार जारी है। सोनू सूद और अक्षय कुमार के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी आगे आए हैं। सलमान ने न केवल राहत कार्यों के लिए बोट्स भेजी हैं बल्कि जल्द ही पंजाब के कुछ गांवों को गोद लेने का भी ऐलान किया है।
बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की पहल
सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने कुल 5 बोट्स पंजाब भेजी हैं। इनमें से 3 बोट्स पहले ही राहत कार्य में लगाई जा चुकी हैं, जिनके ज़रिए प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक खाना और ज़रूरी सामान पहुँचाया जा रहा है। साथ ही वॉलंटियर्स भी इन नावों से अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर मदद कर पा रहे हैं। बाकी 2 बोट्स को फिरोज़पुर बॉर्डर पर अधिकारियों को सौंपा गया है, ताकि वहां भी रेस्क्यू और राहत का काम तेज़ी से हो सके।
गांवों को गोद लेने की तैयारी
इस बीच, पंजाब टूरिज़्म चेयरमैन दीपक बाली ने पुष्टि की है कि बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन जल्द ही कुछ ऐसे गांवों को गोद लेने जा रहा है जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
बिग बॉस में भी किया जिक्र
सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में पंजाब बाढ़ पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था “हम जितना कर सकते हैं, कर रहे हैं। हमने रिलीफ फंड में भी योगदान दिया है और कोशिश है कि हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुंच सके।”
अक्षय कुमार और सोनू सूद भी आए आगे
गौरतलब है कि सलमान से पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था कि उन्होंने 5 करोड़ रुपये बाढ़ प्रभावितों के लिए डोनेट किए हैं। अक्षय ने लिखा था “मैंने 5 करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन मैं खुद को डोनर नहीं मानता। मेरे लिए ये सेवा का मौका है, ईश्वर की कृपा है कि मुझे मदद करने का अवसर मिला।” वहीं, पंजाब के कई गायक और अभिनेता भी अपने-अपने स्तर पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
Keywords:– Salman Khan flood relief, Punjab floods, Salman Khan boats donation, Being Human foundation, Salman Khan adopts villages, Akshay Kumar Punjab donation, Bollywood stars flood help