- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNGA की जनरल डिबेट में इस बार नहीं होंगे शामिल, भारत का प्रतिनिधित्व जयशंकर करेंगे

9 सितंबर से शुरू होने वाले महासभा के 80वें सत्र के दौरान हाई-लेवल जनरल डिबेट 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार संयुक्त राष्ट्र के मंच से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे।

2 Min Read

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र की हाई-लेवल जनरल डिबेट में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे। पहले जारी सूची में उनके संबोधन का जिक्र था, लेकिन अब साफ हो गया है कि वे न तो सभा में मौजूद रहेंगे और न ही 26 सितंबर को भाषण देंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और दुनियाभर के नेताओं को संबोधित करेंगे।

- Advertisement -
Ad image

9 सितंबर से शुरू होने वाले महासभा के 80वें सत्र के दौरान हाई-लेवल जनरल डिबेट 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार संयुक्त राष्ट्र के मंच से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे। वहीं 26 सितंबर को इज़रायल, पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश के नेता अपने विचार रखेंगे, जबकि 27 सितंबर को अन्य देशों के नेता भाषण देंगे।

कई अहम बैठकें भी होंगी

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस सत्र में 1995 के बीजिंग में हुए ऐतिहासिक सम्मेलन के बाद से हुई प्रगति पर चर्चा होगी। महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 24 सितंबर को जलवायु शिखर सम्मेलन आयोजित करने का ऐलान किया है, जो वैश्विक नेताओं के लिए अपनी नई राष्ट्रीय जलवायु कार्य योजनाओं को प्रस्तुत करने का मंच होगा।

- Advertisement -
Ad image

अमेरिका-भारत रिश्तों में खटास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आखिरी मुलाकात इस साल फरवरी में वॉशिंगटन में हुई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर कई आर्थिक दबाव बढ़ाए हैं और करीब 50 प्रतिशत तक के टैरिफ लगा दिए हैं। इसमें रूस से भारत द्वारा तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत टैरिफ भी शामिल है।

Keywords UNGA 80th Session, United Nations General Assembly 2025, UNGA High-Level General Debate, S. Jaishankar, UNGA 2025, India US Relations

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू