आज देश आजादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर पर हुंकार, रोजगार, पाकिस्तान को ललकार से लेकर आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया। PM ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए दुश्मनों को कड़ा जवाब दिया।
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम की हुंकार
पीएम मोदी ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर पर हुंकार भरी और ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों को सलाम किया। उन्होंने बताया ‘हमारे वीर जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उसकी कल्पना से परे सजा दी है। पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया। धर्म पूछकर लोगों को मारा,पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। पूरा विश्व भी इस संहार से चौंक गया था। उन्होंने कहा, 22 अप्रैल के बाद हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी थी। हमारी सेना ने वह करके दिखाया। उन्होंने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी हेडक्वार्टर्स को मिट्टी में मिला दिया। आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया। पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
आतंक पर पीएम मोदी की ललकार
पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को दोहराया उन्होंने कहा, ‘हमने न्यू नॉर्मल स्थापित किया है। आतंक को ताकत देने वालों को अब हम अलग नहीं मानेंगे। वह मानवता के समान दुश्मन हैं। उनमें कोई फर्क नहीं है। भारत अब न्यूक्लियर की धमकियों को सहने वाला नहीं हैं। न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अरसे से चला आया, वह नहीं चलेगा। आगे भी अगर दुश्मनों ने यह कोशिश जारी रखी, तो हमारी सेना तय करेगी, सेना की शर्तों पर, सेना जो समय निर्धारित करेगी, उस पर हम अमल करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।
‘खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा’
सिंधु समझौते को लेकर पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। अब देशवासियों को भलि भांति पता चला है कि सिंधु का समझौता इतना एकतरफा और अन्यायपूर्ण है कि भारत से निकलती नदी का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है और मेरे देश के किसान और धरती प्यासी है। किसान हित और राष्ट्र हित में सिंधु समझौता हमें मंजूर नहीं है।
आत्मनिर्भर भारत की बात
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से दुनिया को बताया कि भारत अब आत्मनिर्भर हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘गुलामी ने हमें निर्भर बना दिया था। औरों पर हमारी निर्भरता बढ़ती रही। हम सब जानते हैं, आजादी के बाद लोगों का पेट भरना बड़ी चुनौती थी लेकिन यही वे किसान हैं, जिन्होंने खून पसीना एक कर देश के अनाज के भंडार भर दिया। देश को आत्मनिर्भर बना दिया।
विकसित भारत रोजगार योजना
लाल किले से देश को संबोधित करते हुए एक लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना की घोषणा की, जिसके तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
GST सुधार से कम होगा टैक्स का बोझ
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल दिवाली तक सरकार अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू करेगी, जिसे उन्होंने देशवासियों के लिए ‘बहुत बड़ा तोहफा’ बताया. पीएम मोदी ने कहा, ‘ये दीवाली आपके लिए डबल दीवाली होगी।
Keywords:- Narendra Modi Lal Kila, Narendra Modi Lal Qila, Pm Modi Lal Qila Speech, Pm On Independence Day, 79th Independence Day, Modi Independence Day Speech