ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् यह मंत्र भारत में घर-घर में गाया और सुना जाता है, लेकिन शुक्रवार की सुबह यह जापान में भी गूंजता रहा। अपने जापान यात्रा के दौरान जैसे ही पीएम मोदी टोक्यो पहुंचे इसी गायत्री मंत्र से उनका स्वागत किया गया।
पीएम मोदी ने होटल में भारतीय प्रवासी समुदाय का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की। टोक्यो पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमेमं उन्होंने लिखा कि टोक्यो पहुँच गया हूं। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को निरंतर मज़बूत कर रहे हैं, और मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मज़बूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।
The Japanese community welcomed PM@narendramodi by reciting the Gayatri Mantra on his arrival in Tokyo. #PMModiInJapan @PMOIndia @MEAIndia@IndianEmbTokyo pic.twitter.com/5XTzhzkpjW
— SansadTV (@sansad_tv) August 29, 2025
पीएम मोदी की यह यात्रा जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर हो रही है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष के साथ वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे। पीएम मोदी जापानी उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इन मुलाकातों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी संबंधों को गहरा करना है। अपनी यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे। इसके बाद शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन के लिए रवाना हो जाएंगे।
यात्रा पर जाने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान दोनों देश विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आकार देने पर ध्यान देंगे। इसके तहत आर्थिक और निवेश संबंधों के दायरे को और बढ़ाने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर्स जैसी नई और उभरती तकनीकों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर जोर रहेगा। साथ ही दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का भी अवसर मिलेगा।
वहीं प्रवासी भारतीयों से मिलने की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- टोक्यो में भारतीय समुदाय के स्नेह और गर्मजोशी से मैं बहुत प्रभावित हूँ। जापानी समाज में सार्थक योगदान देते हुए हमारी सांस्कृतिक जड़ों को संरक्षित करने की उनकी प्रतिबद्धता सचमुच सराहनीय है। अब से कुछ ही घंटों में, मैं भारत-जापान व्यापार और निवेश संबंधों को और मज़बूत बनाने पर केंद्रित व्यापारिक नेताओं के एक समूह के साथ बातचीत करूँगा।
सुबह 5:40 बजे भारतीय समय के अनुसार, पीएम मोदी हानेडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी का सुबह 10:30 से 10:50 बजे तक उनका व्यावसायिक कार्यक्रम है,फिर सुबह 11:30 से 1:10 बजे तक उनकी जापानी गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात होगी। दोपहर 1:15 से 1:20 बजे तक शोरिनज़ान दारुमा जी मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा दारुमा गुड़िया भेंट पीएम मोदी को दी जाएगी। और उसके बाद दोपहर 2:30 से 5:15 बजे तक भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा।
Keywords – Trade Agreement, Summit, Foreign Policy, Japan India Cooperation, NRI