प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन के एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कॉल उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी इसकी जानकारी पीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी।
टैरिफ के बीच रिश्तो में आये थे दरार
टैरिफ 50 फीसदी बढ़ाने का फैसला अमेरिका ने लिया और उसके बाद से भारत और अमेरिका के रिश्तों में दरार आ गई है. इस दरम्यान अमेरिका ने भारत पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन अमेरिका के आगे भारत ने झुकने से साफ़ इनकार कर दिया और शांति बनाये रखी। जिसके बाद अब अमेरिका भारत से बड़ी दूरी को कम करने की कोशिश में लग गए हैं।
दुनियाभर से पीएम मोदी को मिल रही है बधाई
बता दें कि पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़, वहीं न्यूज़ीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी।
Happy birthday, Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/moxu9mJ4Bj
— Anthony Albanese (@AlboMP) September 17, 2025
वहीं, राष्ट्रपति मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए ईश्वर से अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना की।
Happy birthday, Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/moxu9mJ4Bj
— Anthony Albanese (@AlboMP) September 17, 2025
17 सितंबर 1950 को हुआ था मोदी का जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वड़नगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था। पीएम मोदी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की। पीएम मोदी उसके बाद आरएसएस जुड़े और उसके बाद बीजेपी के संयोजक का काम गुजरात में संभाला।
पीएम मोदी ने पहली बार राजनीति साल 1987 में दस्तक दी. फिर 1988 में गुजरात बीजेपी संघ के महासचिव का पद संभाला और उसके लगातार आगे बढ़ते गए। लगातार बीजेपी की तरफ से मिली जिम्मेदारियों को संभालते हुए गुजरात के सीएम बने और आज भारत के प्रधानमंत्री के पद पर हैं।
Keywords – Narendra Modi birthday, Donald Trump wishes PM Modi, PM Modi turns 75, World leaders greet PM Modi, India US relations tariff issue, Anthony Albanese wishes Modi