नेपाल में सोशल मीडिया बैन होने पर हिंसक प्रदर्शन के बीच ये फैसला वापस ले लिया गया है बावजूद इसके प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच राजधानी काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। भीषण हिंसा के बीच नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बिगड़ते हालात पर नज़र रखते हुए एअर इंडिया और इंडिगो ने काठमांडू जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी। वहीं इन सब के बीच भारतीय दूतावास की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
दिल्ली-मुंबई से उड़ानें लखनऊ डायवर्ट
नेपाल की राजधानी में पिछले कई दिनों , हिंसक प्रदर्शन जारी है। सोमवार को सोशल मीडिया पर लगे बैन की वजह से ‘ZEN Z’ की अगुवाई में हुए प्रदर्शन ने उग्र रुप ले लिया। जिसकी वजह से काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद करने की नौबत आ गई। ऐसे में, भारत से नेपाल जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एअर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू मार्ग पर चलने वाली 3 उड़ानों (AI2231/2232, AI2219/2220 और AI217/218) को रद्द कर दिया। वहीं, इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से उड़ानें (6E1153 और 6E1157) काठमांडू में उतरने का इंतजार कर रही थी लेकिन मंजूरी न मिलने की वजह से उन्हें लखनऊ डायवर्ट करना पड़ गया।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने जो आग लगाई उससे उठते धुएं की वजह से एयपरपोर्ट के दक्षिणी हिस्से से आने वाली उड़ानों की लैंडिंग रोकनी पड़ रही है।
दूतावास से जारी ये हेल्पलाइन नंबर
भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि नेपाल में मौजूद सभी भारतीय नागरिक किसी भी आपातकालिन स्थिति या सहायता की जरूरत होने पर तुरंत जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर है +977-9808602881 और +977-9810326134।
वहीं दूतावास की तरफ से लोगों से सतर्क रहने और हालात पर नजर बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं यह भी सलाह दी गई है कि यात्रियों को बेवजह की यात्रा से बचना चाहिए।
घरों में आगजनी, नेपाल छोड़ सकते हैं कई नेता
हिंसक प्रदर्शन में हालात इस कदर बिगड़े की प्रदर्शनकारियों ने पीएम केपी शर्मा ओली के साथ साथ कई नेताओं के घरों को आग लगा दिया। स्थानीय मीडिया में आई तस्वीरों और वीडियो में संसद भवन से उठते धुएं के बड़े-बड़े गुबार वहां के भीषण मंजर को बयां कर रहे हैं। जिसकी वजह से सोमवार को गृहमंत्री रमेश लेखक ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सोमवार को इस्तीफा दे दिया था उधर इन हालातों को देखते हुए ये माना जा रहा है कि नेपाल के कई बड़े नेता नेपाल छोड़ सकते हैं।
सोशल मीडिया बैन, भड़की हिंसा
दरअसल नेपाल की सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे नें हजारों लोग नेपाल की सड़कों पर उतर गए और देखते ही देखते इसने उग्र रुप ले लिया। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों को चुनौती देते हुए प्रदर्शन करने वाली भारी भीड़ संसद भवन पहुंच गई और उसे घेर लिया। जिसे शांत करने के लिए पुलिस को आंसू गैस और वाटर कैनन के इस्तेमाल के अलावा हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि आंदोलनकारियों के आगे सुरक्षाबल बेबस नज़र आए।
Keywords: Nepal Unrest: PM KP Sharma Oli Resignation, Nepal Curfew, Kathmandu Airport Close, Tribhuvan Airport Shut Down Amid Protests, Air India & Indigo Cancel All Kathmandu Flights