वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर का थ्रो कर दिया, जबकि क्वालीफिकेशन मार्क 84.50 मीटर था। इस थ्रो से उन्होंने बिना किसी दबाव के फाइनल में एंट्री सुनिश्चित कर ली। इस तरह का शुरुआत अक्सर खेल में आत्मविश्वास बढ़ाती है, और नीरज ने उसी तरह की ताकत दिखायी।
पहले ही राउंड में क्वालीफाई करने वाले खिलाडी बने नीरज
नीरज के ग्रुप में कुल छह एथलीट थे, लेकिन नीरज ही पहले राउंड में क्वालीफाई कर पाने वाले खिलाड़ी बने। अब फाइनल मुकाबला गुरुवार को होगा जहां उन्हें अरशद नदीम समेत अन्य शीर्ष खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी है। नदीम ने पेरिस ओलिंपिक में 92.97 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता था, जबकि नीरज को उस प्रतियोगिता में रजत से संतोष करना पड़ा था। इन पिछली झड़पों और अलग-अलग मैदानों पर दोनों का आना-जाना रहा है, जिससे इस मुकाबले की दिलचस्पी और बढ़ गयी है।
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 88.17 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक किया था हासिल
नीरज चोपड़ा ने इससे पहले 2023 में हंगरी में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 88.17 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीता था। उनकी यह लगातार बढ़ती फार्म इस बात की पुष्टि कर रही है कि वे बड़े प्रतियोगिताओं में दबाव के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। अब उनकी नजर गुरुवार के फाइनल मुकाबले पर होगी, जहां एक बार फिर उन्हें अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखानी होगी। हो सकता है कि इस बार हाथ मिलाने-वाले विवादों और भावनात्मक टकरावों के बीच भी खेल की शुद्धता और प्रतियोगिता की भावना अधिक प्रमुख हो।
Keywords – Neeraj Chopra World Athletics Championships, Neeraj Chopra Javelin Throw Final, Neeraj Chopra Qualification 2025, India Athletics News, World Athletics Championships Javelin 2025, Indian Sports News, Neeraj Chopra Performance In Javelin Throw Final, Sports Updates