प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर BJP युवा मोर्चा 21 सितंबर को ‘नमो युवा रन’ का आयोजन करने जा रहा है। देश की 75 जगहों पर 10 लाख युवा इस रन में शामिल होंगे। इस आयोजन का एक खास उद्देश्य भी है। इसके लिए अभिनेता और फिटनेस मॉडल मिलिंद सोमन को इस कार्यक्रम का एंबेसडर बनाया गया है। इस दौरान सांसद तेजस्वी सूर्या ने पीएम मोदी को सबसे बड़ा फिटनेस आइकन बताया।
खास संदेश है आयोजन का उद्देश्य
पीएम मोदी के जन्मदिन को मनाने के लिए कई मंत्रालय और राज्य सरकारें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने शनिवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन को खास तरीके से मनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ‘नमो युवा रन’ का आयोजन करेगा। इस आयोजन में देशभर के 75 स्थानों पर करीब 10-15 हजार युवा एक साथ दौड़ेंगे। कुल मिलाकर 10 लाख युवाओं की भागीदारी होगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश देना है।
युवाओं को नशे से दूर रखने में अहम कदम
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल युवाओं को नशे से दूर रखने के साथ-साथ स्वस्थ भारत बनाने की दिशा में मददगार साबित होगी। यह कार्यक्रम सिर्फ फिटनेस का ही नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी प्रतीक बनेगा।
फिटनेस पर पीएम मोदी की तारीफ
सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि शायद देश के युवाओं के लिए फिटनेस और स्वास्थ्य का प्रधानमंत्री मोदी से बड़ा कोई प्रतीक नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है और उसी को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम 21 सितंबर को आयोजित होगा।
मिलिंद सोमन बने ब्रांड एंबेसडर
तेजस्वी सूर्या ने बताया कि जब इस आयोजन पर चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने सबसे पहले अभिनेता और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन को मुख्य अतिथि और एंबेसडर बनाने का सोचा। उन्होंने कहा कि वह हाई स्कूल से ही मिलिंद सोमन की फिटनेस उपलब्धियों को फॉलो करते रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 2 दिन पहले सोमन से आग्रह किया और उन्होंने तुरंत सहमति जताकर लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यात्रा की। लॉन्च इवेंट में मिलिंद सोमन ने इसे पीएम मोदी के जन्मदिन का एक तोहफा बताया। सोमन ने कहा कि 21 सितंबर को होने वाला यह रन एक ऐतिहासिक प्रयास होगा। उन्होंने इस आयोजन को ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान को मजबूत बनाने वाला कदम बताया।
Keywords:– Pm Modi 75th Birthday, Pm Narendra Modi Birthday, Pm Modi Birthday Special, ‘namo Yuva Run’ On Pm Birthday, Pm Birthday Celebration