मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले जयपुर में शानदार तरीके ये आयोजित हुआ। राजस्थान की बेटी मनीका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम कर किया। ये दिन मनीका के लिए बेहद ख़ास रहा… मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने के साथ ही मनीका को के. सेरा सेरा की तरफ से सीधे बॉलीवुड में एंट्री का मौका मिल गया है।
इस ग्रैंड फिनाले में के सेरा सेरा ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर विक्रांत आनंद, कंपनी की डायरेक्टर निकिता रत्तानशी के साथ कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल हुए। यह कार्यक्रम निखिल आनंद और ग्लैम आनंद के साथ मिलकर के सेरा सेरा द्वारा सह-निर्मित किया गया था।
‘डायरेक्ट टिकट टू बॉलीवुड’
मिस यूनिवर्स इंडिया के ग्रैंड फिनाले में विक्रांत आनंद और निकिता रत्तानशी ने मिलकर विनर मनीका विश्वकर्मा को “डायरेक्ट टिकट टू बॉलीवुड” भेंट किया। बिना किसी देरी के ग्रैंड फिनाले के मंच पर के. सेरा सेरा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की विजेता को अपनी आने वाली फीचर फिल्म के लिए साइन कर लिया। जिससे उनके सिनेमा सफर की शुरुआत हो गई।
इस अवसर पर विक्रांत ने कहा “मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 सिर्फ एक ताज जीतने का अवसर नहीं है, बल्कि यह ऐसे अवसर बनाने का मंच है जो ज़िंदगी बदल सकते हैं। इतने प्रतिष्ठित मंच पर के सेरा सेरा का प्रतिनिधित्व करना और मनीका विश्वकर्मा को सीधे बॉलीवुड में प्रवेश दिलाना मेरे लिए सम्मान की बात है। हम उन्हें अपने रचनात्मक परिवार में शामिल करके बेहद उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि वे बड़े पर्दे पर शानदार सफलता हासिल करेंगी।”
नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाता है K सेरा-सेरा
के सेरा सेरा ने एक बार फिर नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना प्रभाव और मज़बूत करने की अपनी दृष्टि को साकार किया। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले सिर्फ भारत के उभरते सितारों का उत्सव नहीं, बल्कि फैशन, फिल्म और नए अवसरों को जोड़ने वाली साझेदारियों की शक्ति का प्रमाण भी है। सितारों से सजी इस शाम में फिल्ममेकर फरहाद सामजी और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने प्रतिष्ठित जूरी में शामिल होकर ग्लैमर और सिनेमा का रंग जमाया।
Keywords:– Miss Universe India 2025, Manika Vishwakarma, Bollywood Debut,Urvashi Rautela