आज का दिन भारत के लिए काफी अहम है। देश के हिस्से एक और उपलब्धि आई है। आज अग्नि 5 का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है। मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि 5’ का आज ओडिशा के चांदीपुर में किया गया परिक्षण किया गया।
चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण केंद्र से ‘अग्नि 5’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। इस परीक्षण में सभी परिचालन और तकनीकी मापदंड सफल रहे। यह परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया। रक्षा मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
Keywords :- Odisha-chnadipur News, Medium Range Ballistic Missile Agni 5 Successfully Tested, Defence Ministry