- Advertisement -

3000 रुपए में बनाए पूरे साल का Fastag…जाने कैसे बनेगा पास, क्या हैं फायदे, क्या हैं नुकसान…?

अगर आप भी हैं घूमने के शौकिन या लगातार अपनी गाड़ी से करते हैं ट्रैवेल... तो ये ख़बर आपके काम की है... जी हां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है...

3 Min Read

देशभर में नई टोल नीति लागू हो गई है। इसके तहत आप 3000 रुपए में पूरे साल या 200 ट्रीप के लिए टोल पास बना सकते हैं… फास्टैग के सालाना पास की शुरुआत के साथ लोगों में इसे लेकर कुछ कंफ्यूजन है, जिसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिन टोल प्लाजा पर ये फास्टैग पास काम नहीं करेगा, वहां टोल टैक्स कैसे कटेगा? पूरे साल का Fastag कहां-कहां मान्य होगा, फीस कहां देनी होगी, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं आइए जानते हैं…

- Advertisement -
Ad image

कैसे बनाए पास,पहले से है पास तो क्या करें…?

सबसे पहले आपको ये बताते हैं कि फास्टैग पास कैसे बनवा सकते हैं? इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी। आप NHAI की वेबसाइट या फिर राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर अपना पास एक्टिव करवा सकते हैं। इसके लिए पहले आपको फास्टैग वेरिफिकेशन करवाना होगा और फिर 3000 रुपये की पेमेंट करने के 2 घंटे बाद आपका पास एक्टिवेट हो जाएगा। सबसे खास बात ये है कि आपके पुराने फास्टैग में ही ये पास एक्टिव हो जाएगा। हालांकि कुछ शर्तों को ये पूरा करता हो। जैसे- बिल शीट पर स्पष्ट रुप से दिखाई देना, रजिस्ट्रेशन नंबर का ब्लैक लिस्ट ना होना।

फास्टैग पास कहां काम नहीं करेगा

स्टेट हाईवे या स्टेट एक्सप्रेसवे पर ये पास मान्य नहीं होगा। नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) और सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) प्रबंधित राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

- Advertisement -
Ad image

कैसे कटेगा टोल?

जिन टोल प्लाजा पर फास्टैग पास काम नहीं करेगा, उनमें आपको अपना फास्टैग बैलेंस कटवाना होगा। यानी उसी फास्टैग में अलग से कुछ बैलेंस रखना होगा,जो ऐसे टोल प्लाजा पर काम आएगा, जहां फास्टैग पास नहीं चलता है। आपको अलग से कोई फास्टैग लेने की जरूरत नहीं है।

200 ट्रिप या एक साल तक चलेगा पास

अगर आप अपने फास्टैग स्टीकर पर सालाना पास एक्टिवेट करवाते हैं तो इससे आपको 200 ट्रिप या फिर एक साल तक की मुफ्त यात्रा मिलेगी। एक टोल प्लाजा क्रॉस करने के बाद आपकी एक ट्रिप कम हो जाएगी, वहीं राउंड ट्रिप के बाद आपकी दो ट्रिप काउंट होगी। ये पास उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो लगातार ट्रैवल करते हैं। ऐसे लोगों की एक साल में 5 से 7000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

Keywords:Fastag, Nitin Gadakari, New Transport Policy, Benefits Of New Transport Policy, Toll Plaza, National Highway, New Toll Pass, New Toll Pass Scheme

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू