एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान मुकाबले पर सबकी नजरे टिकी हैं, आपको बता दें मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को खेला जा रहा है। जहां एक ओर संसद से लेकर सोशल मीडिया तक इस मैच को लेकर विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं, वहीं बॉलीवुड एक्टर जायेद खान ने इस बहस पर अलग राय रखी है। उनका मानना है कि खेल को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए और भारत को पूरे आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरना चाहिए।
खुलकर किया सपोर्ट
जायेद खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट हमेशा दर्शकों के लिए रोमांचक रहा है और इसे किसी भी तरह की राजनीतिक खींचतान से ऊपर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, खेल खेल होता है, इसमें राजनीति लाने का कोई मतलब नहीं। अगर इस बहाने दो देशों के बीच थोड़े बहुत रिश्ते बेहतर हो सकते हैं, तो इसमें बुराई क्या है?”
भारतीय टीम को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने आगे भारतीय टीम को लेकर भी बड़ा बयान दिया। जायेद खान का कहना है कि मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम बेहद दमदार है और इस मैच में पूरी तरह से हावी रहने वाली है। उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि भारत निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेगा। उनके अनुसार, भारतीय खिलाड़ी जिस फॉर्म में हैं, उससे विरोधी टीम को संभलने का कोई मौका नहीं मिलेगा।
क्रिकेट के अलावा, जायेद खान ने खास तौर पर यह संदेश दिया कि लोगों को खेल को राजनीति से ऊपर मानकर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहते बल्कि यह कई बार लोगों के बीच रिश्तों को भी जोड़ते हैं।
बता दें कि यह मुकाबला यूएई में खेला जा रहा है और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से इसका प्रसारण होगा। इस बार भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच हमेशा की तरह खास रहेगा क्योंकि भारत-पाकिस्तान का हर मुकाबला भावनाओं और जोश से भरा होता है।
जहां तक जायेद खान के फिल्मी करियर की बात है, तो वह आखिरी बार साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ में दिखाई दिए थे। लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे जायेद खान ने हालांकि इस क्रिकेट बहस में अपनी राय रखकर फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं। कुल मिलाकर, उनके संदेश का सार यही है कि राजनीति और खेल को अलग-अलग रखना चाहिए और क्रिकेट को खेल की भावना के साथ देखना ही सही तरीका है।
Keywords:– Asia Cup 2025, India vs Pakistan, Zayed Khan statement, Bollywood actor on cricket, India Pakistan match controversy, Indian cricket team