India-Pakistan Asia Cup 2025: दुबई में रविवार यानी 14 सितंबर को रात 8 बजे एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है। हालांकि इसे लेकर देशभर में उबाल है। एक तरफ जहां मैच के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है, वहीं मैच को लेकर भारत में लोगों की भावनाएं आहत हैं। लोगों की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बीच पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कई पीड़ित परिवारों का भी दर्द छलका है।
दोनों देशों के बीच दुबई में आज रात होने वाले इस मुकाबला को लेकर पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति शुभम द्विवेदी को खो चुकीं ऐशान्या द्विवेदी भड़क गई। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मैच के बाद पाकिस्तान के पास फिर से पैसा होगा। वह फिर से मजबूती से खड़ा होगा,वो मजबूत होगा और जो जगहें ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुई थीं, वो उन्हें फिर से बनाएगा।
26 लोगों की फैमिली पर तमाचा
हालांकि ऐशान्या यहीं नहीं रुकी वो भारत-पाक के बीच होने वाले पर नाराजगी भरे लहजे में बोलीं कि सबसे बड़ी चीज यह होगी कि यह हमारे मुंह पर तमाचा होगा, उन 26 लोगों की फैमिली के मुंह पर जिनके अपने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए। जो पाकिस्तान देगा। पाकिस्तान इसके बाद फिर से आतंकवाद करेगा।
BCCI पर भड़की ऐशान्या
ऐशान्या ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “हमारे लोगों के बस की बात नहीं है कि पाकिस्तान का बहिष्कार करें। अगर वाकई इरादा होता, तो BCCI भारत-पाकिस्तान मैच की अनुमति ही नहीं देता।”
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर भारत सच में बदलाव चाहता, तो एशिया कप 2025 में भाग ही नहीं लेना चाहिए था। उन्होंने यह भी साफ कहा कि BCCI और भारतीय क्रिकेटर अब ‘देश की भावना’ को नहीं समझ रहे।
“जनता समझ रही है, पर BCCI नहीं”
ऐशान्या ने कहा कि आम जनता अब समझ चुकी है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का क्रिकेट संबंध नहीं होना चाहिए, लेकिन BCCI अब भी इसे नजरअंदाज कर रहा है। “मैं उम्मीद नहीं करती कि BCCI या खिलाड़ी पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे।” उनका मानना है कि पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है और आगे भी आतंकी हमलों को अंजाम देगा।
अगर हम बदलाव लाना चाहते थे तो हमें एशिया कप में हिस्सा ही नहीं लेना चाहिए था।
Keywords- India Vs Pakistan Asia Cup 2025, Bcci Criticism Over Pahalgam Attack, Pahalgam Terror Victims Tribute, Boycott Pakistan In Cricket, Public Reaction India Pakistan Match