- Advertisement -

ट्रेन में करते हैं सफर तो हो जाएं सावधान, नहीं तो देना होगा भारी जुर्माना…रेलवे में एयरलाइंस वाला रूल लागू करने की तैयारी…!

अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो ये ख़बर आपको जरुर जान लेनी चाहिए… आखिर क्यों देना पड़ सकता है आपको भारी जुर्माना यहां जानें पूरी ख़बर…

2 Min Read

Airlines की तरह ही अब Train में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे लगेज रूल को सख्ती से लागू करने जा रही है। इसके तहत अब तय की गई लिमिट के वजन का ही सामान ले जाने की अनुमति होगी अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

क्या कहता है नया नियम?

भारतीय रेल में यात्रा करने के दौरान यात्री अब तय किए गए मानकों के अनुसार ही अपने साथ सामान ले जा सकेंगे। देश के कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सामान के वजन पर इससे संबंधि लिमिट सख्ती से लागू करने की तैयारी। एयरलाइंस की तरह ही ट्रेन के सफर के लिए भी इन नियम को पूरी तरह लागू किए जाने की तैयारी है। नियम के मुताबिक, यात्रा की कैटेगरी के मुफ्त सामान की अनुमति अलग-अलग होती है।

जैसे कि फर्स्ट क्लास AC कोच में सफर करने वालों के लिए 70 किलोग्राम तक सामान ले जाने की अनुमति होगी। वहीं अगर आप AC सेकंड क्लास में यात्रा करते हैं तो उन यात्रियों के लिए यह लिमिट 50 किलोग्राम रखी गई है। वहीं बात अगर थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के यात्रियों की करें तो इसके लिए 40 किलोग्राम तक की लिमिट रखी गई है। वहीं बात करें, जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की तो उनके लिए साथ ले जाने वाले सामान का वजन 35 किलोग्राम तक हो सकता है।

- Advertisement -
Ad image

KeywordsIRCTC New Rule For Luggage, IRCTC New Rule, Railway News, Railway New Rule Like Airlines Rule, What’s Is Railway New Luggage Rule?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू