दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police’s Special Cell) को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली। जब उनकी टीम नेपाल के एक शख्स प्रभात कुमार को गिरफ्तार कर जासूसी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार शख्स प्रभात ने इंडिया से 16 सीम कार्ड खरीदा था, जिसमें एयरटेल और जियो सिम कार्ड हैं। इन 16 कार्ड में से तकरीबन 11 कार्ड पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर, बहावलपुर समेत अन्य जगहों पर एक्टिव है।
दिल्ली पुलिस और झारखंड पुलिस ने की सयुंक्त करवाई
खुफिया इनपुट्स मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम और झारखंड एटीएस ने रांची पुलिस की मदद से संदिग्धों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया। जिसमें से एक शख्स असहर दानिश को रांची (Ranchi) से गिरफ्तार किया और दूसरे शख्स को आफताब को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किये गए दो संदिग्धों में से एक आफताब मुंबई का रहने वाला है। दोनों के आईएसआईएस (ISIS) जुड़े होने की आशंका है, फ़िलहाल दोनों को गिरफ्तार कर अब पुलिस दोनों से अधिक जानकारी जुटाने में लग गई है।
देश भर में आतंक के खिलाफ हो रही है बड़ी कार्रवाई
गौरतलब हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले में बड़ी कार्रवाई चल रही है। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का फैसला ले लिया है। जिसके तहत सीमा पर तैनात आतंकियों के सफाया का काम जारी है। वहीं दूसरी तरफ घर के भीतर बैठे स्लीपर सेल जो देश से गद्दारी कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं।
Keywords – Isis Terrorists Arrested, Delhi Police Special Cell, Jharkhand Ats Operation, Ranchi Terror Module, Isis Suspects India, Anti Terror Operation Delhi, Delhi, Delhi News