- Advertisement -

शिक्षा क्षेत्र में AI क्रांति, OpenAI भारत में 5 लाख ChatGPT लाइसेंस देगी, IIT मद्रास संग कर रही है रिसर्च!

भारत में AI शिक्षा और ट्रेनिंग को नई दिशा देने के लिए OpenAI ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने “OpenAI Learning Accelerator” नाम से एक खास प्रोग्राम शुरू किया है|

4 Min Read

भारत में AI शिक्षा और ट्रेनिंग को नई दिशा देने के लिए OpenAI ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने “OpenAI Learning Accelerator” नाम से एक खास प्रोग्राम शुरू किया है, जिसे भारतीय स्टूडेंट्स और टीचर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके तहत OpenAI ने IIT मद्रास के साथ एक रिसर्च पार्टनरशिप की है और इस पहल में कंपनी 5 लाख डॉलर (लगभग 4.2 करोड़ रुपये) का निवेश करने जा रही है।

- Advertisement -
Ad image

क्या है इस पहल का मकसद?

इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य यह समझना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग से पढ़ाई के नतीजों को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। IIT मद्रास की रिसर्च कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस यानी मस्तिष्क विज्ञान पर आधारित होगी, जिसके नतीजे न केवल शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में मदद करेंगे बल्कि आने वाले समय में नए AI प्रोडक्ट्स बनाने का आधार भी बनेंगे।

भारतीय शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव

OpenAI ने सिर्फ IIT मद्रास ही नहीं, बल्कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और ARISE नेटवर्क के स्कूलों के साथ भी साझेदारी की है। सरकारी स्कूलों के टीचर्स को ChatGPT का एक्सेस मिलेगा, जिससे वे कोर्स प्लानिंग, छात्रों को पढ़ाई में शामिल करने और बेहतर परिणाम दिलाने में सक्षम होंगे।

- Advertisement -
Ad image

तकनीकी संस्थानों को ChatGPT उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे छात्रों को डिजिटल स्किल्स सीखने और रोजगार के नए अवसरों में मदद मिलेगी।

5 लाख ChatGPT लाइसेंस का वितरण

OpenAI ने घोषणा की है कि वह भारत के छात्रों और शिक्षकों के बीच लगभग 5 लाख ChatGPT लाइसेंस और ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगी। यह कदम खासतौर पर भारतीय युवाओं और शिक्षा जगत को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया है। दुनिया भर में ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले छात्रों में सबसे बड़ा हिस्सा भारतीयों का है। इसी को देखते हुए OpenAI भारत पर तेजी से फोकस कर रही है। कंपनी इस साल के आखिर तक नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस भी खोलने जा रही है। इसके साथ ही OpenAI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन अगले महीने भारत दौरे पर आने वाले हैं।

नई योजनाएँ और लोकल ऑफरिंग्स

भारतीय यूज़र्स के लिए हाल ही में ChatGPT Go नाम का किफायती प्लान लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत केवल ₹399 प्रति माह रखी गई है। इस सब्सक्रिप्शन में अधिक मैसेज लिमिट, इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। साथ ही अब ChatGPT सब्सक्रिप्शन के लिए UPI पेमेंट ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिससे भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए यह और आसान हो गया है।

OpenAI ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए राघव गुप्ता को हेड ऑफ एजुकेशन नियुक्त किया है। गुप्ता पहले Coursera में मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं और उनके पास शिक्षा व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

Keywords: Openai 5 Lakh Chatgpt Licenses India, IIT Madras Openai Research Partnership, Chatgpt For Students And Teachers In India, Openai Learning Accelerator Program

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू