15 सितंबर को भाजपा के असम यूनिट ने अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसने राष्ट्रिय स्तर पर बवाल मचा दिया। दरसल बीजेपी द्वारा बनाये गए AI वीडियो में दिखाया गया की बीजेपी की गैर मौजूदगी में असम मुस्लिम बहुल समाज बन जाता। एयरपोर्ट से लेकर सड़कों पर मुस्लिम ही वीडियो में दिखाया गया। मुस्लिम समुदाय को अवैध घुसपैठि और जमीन हड़पने वाला बताया गया है। इस वीडियो के बाद 17 सितंबर को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसा।
भाजपा का सपना मुस्लिम मुक्त भारत
17 सितंबर को मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “भाजपा असम ने एक घिनौना एआई वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि अगर असम में भाजपा नहीं होती तो वह मुस्लिम बहुल हो जाता। वे केवल वोटों के लिए डर फैलाना ही नहीं कर रहे हैं, यह असली हिंदुत्व ideology की सबसे कुत्सित रूप है। भारत में मुसलमानों का होना ही उनके लिए समस्या है, उनका सपना है एक मुस्लिम-मुक्त भारत। इस निरंतर शिकायत के अलावा उनके पास भारत के लिए कोई दृष्टि नहीं है।”
BJP Assam has posted a disgusting AI video that shows a Muslim-majority Assam if there was no BJP. They are not fear-mongering just for votes, this is the repulsive Hindutva ideology in true form. The very existence of Muslims in India is a problem for them, their dream is a…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 17, 2025
भाजपा द्वारा शेयर किया गया वीडियो –
We can’t let this dream of Paaijaan to be true!! pic.twitter.com/NllcbTFiwV
— BJP Assam Pradesh (@BJP4Assam) September 15, 2025
सुप्रिया श्रीनेट ने की चुनाव आयोग से कड़ी सजा की मांग
ओवैसी के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेट ने चुनाव आयोग से कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “चुनाव आयोग @ECISVEEP क्या आपको इस तरह के पोस्ट पर कोई आपत्ति नहीं है? BJP इस तरह से ज़हर फैला रही है – ज्ञानेश जी, क्या आप हमेशा की तरह इसको सगी ठहरा कर मूक दर्शक बने रहेंगे?”
चुनाव आयोग @ECISVEEP क्या आपको इस तरह के पोस्ट पर कोई आपत्ति नहीं है?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 17, 2025
BJP इस तरह से ज़हर फैला रही है – ज्ञानेश जी, क्या आप हमेशा की तरह इसको सगी ठहरा कर मूक दर्शक बने रहेंगे? https://t.co/P8tQsCqK6g
बीजेपी असम ने अभी तक नहीं दी कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया
इस घटना ने एक बार फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के राजनीतिक दुरुपयोग को लेकर बहस छेड़ दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के वीडियो चुनावी माहौल में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं और मतदाताओं को भड़काने का काम करते हैं। बीजेपी असम की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वीडियो अब भी उनके आधिकारिक अकाउंट पर मौजूद है। सवाल यह उठ रहा है कि जब राजनीतिक दल एआई जैसी तकनीक का इस्तेमाल प्रचार के लिए करेंगे, तो उसकी विश्वसनीयता और सामाजिक प्रभाव पर किस तरह निगरानी रखी जाएगी। यह विवाद न सिर्फ असम की राजनीति बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन चुका है।
Keywords – Asuddin Owaisi On BJP, Bhajpa Made AI Video On Muslim Community In Asam, AIMIM Leader Asuddin Owaisi, Political News, Breaking News, AI Video Controversy