- Advertisement -

“मुस्लिम-मुक्त भारत बनाना भाजपा का सपना”, AI जेनरेटेड वीडियो पर ओवैसी ने कसा बीजेपी पर तंज

भाजपा की असम यूनिट ने 15 सितंबर को AI जेनरेटेड वीडियो एक्स पर शेयर किया जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। AIMIM पार्टी के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधा है।

3 Min Read

15 सितंबर को भाजपा के असम यूनिट ने अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसने राष्ट्रिय स्तर पर बवाल मचा दिया। दरसल बीजेपी द्वारा बनाये गए AI वीडियो में दिखाया गया की बीजेपी की गैर मौजूदगी में असम मुस्लिम बहुल समाज बन जाता। एयरपोर्ट से लेकर सड़कों पर मुस्लिम ही वीडियो में दिखाया गया। मुस्लिम समुदाय को अवैध घुसपैठि और जमीन हड़पने वाला बताया गया है। इस वीडियो के बाद 17 सितंबर को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसा।

- Advertisement -
Ad image

भाजपा का सपना मुस्लिम मुक्त भारत

17 सितंबर को मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “भाजपा असम ने एक घिनौना एआई वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि अगर असम में भाजपा नहीं होती तो वह मुस्लिम बहुल हो जाता। वे केवल वोटों के लिए डर फैलाना ही नहीं कर रहे हैं, यह असली हिंदुत्व ideology की सबसे कुत्सित रूप है। भारत में मुसलमानों का होना ही उनके लिए समस्या है, उनका सपना है एक मुस्लिम-मुक्त भारत। इस निरंतर शिकायत के अलावा उनके पास भारत के लिए कोई दृष्टि नहीं है।”

भाजपा द्वारा शेयर किया गया वीडियो –

सुप्रिया श्रीनेट ने की चुनाव आयोग से कड़ी सजा की मांग

ओवैसी के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेट ने चुनाव आयोग से कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “चुनाव आयोग @ECISVEEP क्या आपको इस तरह के पोस्ट पर कोई आपत्ति नहीं है? BJP इस तरह से ज़हर फैला रही है – ज्ञानेश जी, क्या आप हमेशा की तरह इसको सगी ठहरा कर मूक दर्शक बने रहेंगे?”

- Advertisement -
Ad image

बीजेपी असम ने अभी तक नहीं दी कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया

इस घटना ने एक बार फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के राजनीतिक दुरुपयोग को लेकर बहस छेड़ दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के वीडियो चुनावी माहौल में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं और मतदाताओं को भड़काने का काम करते हैं। बीजेपी असम की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वीडियो अब भी उनके आधिकारिक अकाउंट पर मौजूद है। सवाल यह उठ रहा है कि जब राजनीतिक दल एआई जैसी तकनीक का इस्तेमाल प्रचार के लिए करेंगे, तो उसकी विश्वसनीयता और सामाजिक प्रभाव पर किस तरह निगरानी रखी जाएगी। यह विवाद न सिर्फ असम की राजनीति बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन चुका है।

KeywordsAsuddin Owaisi On BJP, Bhajpa Made AI Video On Muslim Community In Asam, AIMIM Leader Asuddin Owaisi, Political News, Breaking News, AI Video Controversy

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू