नवी मुंबई के पनवेल इलाके से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शनिवार को एक तीन दिन की नवजात बच्ची अनाथालय के बाहर सड़क पर लावारिस हालत में मिली। बच्ची को एक नीली टोकरी में रखकर छोड़ा गया था, जिसके साथ एक भावुक कर देने वाला नोट भी मिला। उस नोट में माता-पिता ने लिखा था कि वे बेहद गरीब हैं और अपनी मजबूरी में बच्ची को पाल पाने में असमर्थ हैं, आगे नोट में लिखा गया था, किसी दिन बच्चे को लेने के लिए वो वापस आ सकते हैं और आखिरी में उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा, ‘Sorry’।
घटना पनवेल की टक्का कॉलोनी की है, जहां राहगीरों ने बच्ची को देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित अपनी निगरानी में लिया और तुरंत मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है।
पुलिस ने अज्ञात अभिभावकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और अब बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है।
इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। सिर्फ एक शब्द ‘Sorry’ जो उस नोट में लिखा था, उसने उन हालातों की कहानी बयां कर दी, जिनके चलते एक मासूम को अपनी मां की गोद से सड़क तक का सफर तय करना पड़ा।