मोदी सरकार ने दीवाली से पहले देश की जनता को प्री-दिवाली गिफ्ट दे दिया है। राजधानी दिल्ली में जीएसटी की 56 वीं बैठक में मोदी सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। इस फैसले को आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते किया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से रोजमर्रा की तकरीबन 100 चीजों के दाम में कम हो जायेंगे। सरकार यह फैसला 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे।
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लेकर लिए गए इस फैसले के बाद अब जीएसटी की सिर्फ दो स्लैब 5 और 18 प्रतिशत रहेंगे। इस बात की जानकारी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से चर्चा के दौरान दी।
इन चीजों के दाम होंगे कम
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद 22 सितंबर से सीमेंट, नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, इंस्टेंट नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी, संरक्षित मांस, कॉर्नफ्लेक्स, मक्खन, घी, सूखे मेवे और मेवे: बादाम, काजू, पिस्ता, हेज़लनट्स और खजूर पर और छोटी कारों और मोटरसाइकिलों बसों, ट्रकों और एम्बुलेंस और जूतों और कपड़े समेत खेल के सामान, खिलौने, चमड़ा, लकड़ी और हस्तशिल्प के दाम कम हो जायेंगे।
आपको बता दें कि एयर कंडिशनर, डिशवॉशर,टेलीविज़न, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, सेट-टॉप बॉक्स जीएसटी स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत का ऐलान के बाद इन चीजों के दाम कम हो रहे हैं। पहले जिन चीजों पर जीएसटी 28 फीसदी था उनपर इस फैसले के बाद 18 फीसदी लगेगा। वहीं 12% जीएसटी लगने वाली चीजों पर को घटाकर 5% किया गया है।
इन चीजों पर लगेगा 40 प्रतिशत जीएसटी
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट, माध्यम साइज और बड़ी कारें, पर्सनल इस्तेमाल के लिए यॉट, एयर क्राफ्ट पर 40 प्रतिशत के दायरे में आएंगे।
इन पर जीएसटी नहीं देना होगा
केंद्र सरकार ने आम जनता की जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया है। पर्सनल जीवन बीमा पॉलिसियों—चाहे वह टर्म लाइफ, यूलिप या एंडोमेंट पॉलिसी हों—अब पूरी तरह जीएसटी मुक्त होंगी। इसके अलावा दूध, छेना, पनीर, रोटी और पराठे पर भी जीएसटी शून्य कर दिया गया है। साथ ही, 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है।
Keywords – GST India 2025, GST New Rates, GST Slab Changes, GST 5% And 18%, GST On Food Items, GST On Milk And Paneer, GST On Bread And Roti, GST On Insurance Policies India, GST Slab Changes, GST Latest News