- Advertisement -

मुकेश अम्बानी का बड़ा एलान 2026 में आएगा जिओ आईपीओ, ड्राफ्टिंग की तैयारियां पूरी

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की वार्षिक बैठक में आईपीओ को लेकर रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अम्बानी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया की आईपीओ अब जून 2026 तक बाजार में आ जायेगा।

3 Min Read

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में जियो के आईपीओ लाने का बड़ा एलान किया है। रिलायंस की वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया कि साल 2026 के मध्‍य तक इसका आईपीओ उतार दिया जाएगा। जानकारी साझा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी की तरफ से सभी महत्वपूर्ण तैयारियां पूरी की जा रही हैं। जिसके बाद कंपनी बाजार के नियमानुसार जरुरी ड्राफ्ट पेपर सेबी में फाइल किया जाएगा। मुझे विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बहुत ही बड़ा अवसर बनकर आएगा।

- Advertisement -
Ad image

जियो ने हासिल किया बड़ा मुकाम

जियो की उपलब्धियां गिनाते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि ‘रिलायंस जियो ने आज एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी के ग्राहकों की संख्या हाल ही में 500 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर गई है उन्होंने शेयरधारकों व ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए जिओ को लोगों की ज़िंदगी बदलने वाला करार दिया। जियो ने कुछ अकल्पनीय काम किए हैं. जैसे वॉयस कॉल मुफ्त करना, डिजिटल भुगतान के तरीके में बदलाव, आधार, यूपीआई, जन धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को रिफार्म करना और साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ बनना। ’

अंबानी का मेटा के साथ मिलकर एक खास वेंचर का प्लान

मेटा के साथ पार्टनरशिप में मुकेश अंबानी ने कहा ‘मैं Meta के साथ मिलकर भारत के लिए एक खास AI वेंचर की घोषणा करके खुश हूं। हम ओपन-सोर्स AI की ताकत को रिलायंस के टेलीकॉम, मीडिया और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों के साथ जोड़ना चाहते हैं। इसलिए, मेटा के साथ मिलकर हम एक खास वेंचर बना रहे हैं, जो भारत के लिए सॉवरेन और एंटरप्राइज-रेडी AI लेकर आएगा।’

- Advertisement -
Ad image

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है रिलायंस जो टेलीकॉम सेक्टर से लेकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगातार नए कम्पटीशन पेश कर रही है। जिओ ने फ्री टेलिकॉम सुविधा देकर मार्केट हिला दिया था। अब मार्केट में आईपीओ को लेकर यूजर्स के लिए खास तोहफा लेकर उतरने वाले हैं।

KeywordsIPO Launching, Jio IPO, Mukesh Ambani, Jio Telecom, Telecom Sector

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू