- Advertisement -

बिहार में डॉग बाबू का बना निवास प्रमाणपत्र, तो ‘सैमसंग’ ने मां स्मार्टफोन और पापा आईफोन लिए किया अप्लाई

4 Min Read

बिहार में कुत्ते का जहां निवास( Residence ) सर्टिफिकेट बन रहा है, वही सैमसंग ने भी अपना इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदन दिया है। भले ही यह आपको मजाक लग रहा हो लेकिन बिहार में इन दोनों कुछ इसी तरह के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। बिहार में ऑनलाइन प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया में अलग-अलग जिलों से हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। पटना के मसौढ़ी में ‘डॉग बाबू’ का तो निवास( Residence)सर्टिफिकेट जारी भी हो गया है। इधर बिहार के जहानाबाद से भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल फोन के नाम से आय प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आवेदन मिला है।

- Advertisement -
Ad image

जहानाबाद के मोदनगंज में दिए गए आवेदन में नाम, पिता और माता के नाम मोबाइल ब्रांड्स पर आधारित हैं। आवेदक का नाम सैमसंग, पिता का नाम आईफोन, माता का नाम स्मार्टफोन, पता बैटरी, डाकघर ढक्कन और प्रखंड मोदनगंज, जिला जहानाबाद लिखा है। जब आवेदन अंचल कार्यालय तक पहुंचा तो कर्मियों की सूझबूझ से यह मामला पकड़ा गया। मोदनगंज के अंचल अधिकारी मो. आसिफ हुसैन ने तुरंत संज्ञान लिया। मो. आसिफ हुसैन ने बताया कि यह हरकत किसी असामाजिक तत्वों द्वारा सरकार की छवि खराब करने के उद्देश्य से की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

जहानाबाद में भले हीं आवेदन को पकड़ लिया गया, लेकिन पटना के मसौढ़ी में ‘डॉग बाबू’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र हाल ही में जारी हुआ है। इस मामले में पटना के जिलाधिकारी ने कार्रवाई भी की है। कई अन्य जिलों से भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। 28 जुलाई को मधेपुरा में ‘एयरफोन’ के नाम से निवास प्रमाण-पत्र का आवेदन दिया गया है,इसमें पिता का नाम मोबाइल और मां का नाम बैटरी बताया गया है।

- Advertisement -
Ad image

बिहार में कुत्ते और ट्रैक्टर का निवास प्रमाणपत्र बनने का मामला सामने आया है। पटना के मसौढ़ी में सबसे पहले एक मामला सुर्खियों में रहा जहां मसौढ़ी अंचल कार्यालय से डॉग बाबू नाम से निवास (Residence) प्रमाण पत्र जारी हुआ। इस हरकत में शरीक कार्यपालक सहायक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। जबकि अब नवादा और चंपारण में भी कुत्ते और ट्रैक्टर के नाम से निवास प्रमाण पत्र के आवेदन का मामला सामने आया है।

नवादा के सिदरदला अंचल में कुत्ते का आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। आवेदक कुत्ते का नाम डॉगेश बाबू है, पिता का नाम आवेदन में डोगेश के पापा और मां का नाम डॉगेश की मम्मी दर्ज किया गया है। आवेदक कुत्ते का पता खरौंध गांव वार्ड नंबर 11 अंचल सिरदला दर्ज है।

दरअसल बिहार में लोगों को सर्टिफिकेट बनबाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े इसलिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लोग अपने निकट के साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन करते हैं, जिसके आधार पर विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं। लेकिन इधर कुछ दिनों से आवेदन के नाम पर खूब शरारत हो रही है जिसे पकड़ पाना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है।

KeywordsBihar Latest News, Bihar News, Jehanabad News, Income Certificate, Iphone, Modanganj, Samsung , Smartphone, Bihar Viral News

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू