ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 248 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में, भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई पारी के बावजूद 247 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
टॉस विवाद और पाकिस्तान की रणनीति
मैच की शुरुआत में टॉस को लेकर एक विवाद भी देखने को मिला। जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला तो पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने ‘टेल्स’ मांगा। हालांकि, मैच रेफरी और टॉस प्रेजेंटर को लगा कि फातिमा ने ‘हेड्स’ बोला है। सिक्का ‘हेड्स’ आया, लेकिन पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीतने का दावा किया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
भारत की लड़खड़ाती पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना (23 रन) और प्रतिका रावल (31 रन) ने अच्छी की और 48 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि, 67 के स्कोर तक दोनों ओपनर पवेलियन लौट गईं।
वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह केवल 19 रन ही बना पाईं। लेकिन उन्होंने हरलीन देओल के साथ मिलकर 39 रनों की साझेदारी निभाई। हरलीन देओल ने भारतीय पारी में सर्वाधिक योगदान दिया, लेकिन वह अपने अर्धशतक से चूक गईं और 34वें ओवर में 46 रन बनाकर आउट हो गईं।
निचले क्रम का महत्वपूर्ण योगदान
मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रीगेज (32 रन) और दीप्ति शर्मा (25 रन) ने स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच, कीड़ों के कारण मैच को लगभग 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा था।
आखिर में स्नेह राणा (20 रन) और खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने अहम योगदान दिया। रिचा घोष ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए केवल 20 गेंदों में नाबाद 35 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 250 के आंकड़े के करीब पहुंचाया। भारतीय टीम ने आखिरी 3 ओवरों में 35 रन जोड़े, जिससे सम्मानजनक स्कोर 247 तक पहुंच सका।
अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज इस 247 रनों के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर पाती हैं, या पाकिस्तानी टीम इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज करेगी।
Keywords: India Women Vs Pakistan Women, ICC World Cup 2025, Target 248, Harleen Deol 46, Richa Ghosh, Toss Controversy, Harmanpreet Kaur, Cricket Score