बिहार के मखदुमपुर विधानसभा से RJD विधायक सतीश कुमार के विरोध में शनिवार को स्थानीय लोगों ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सरकारी आवास में घुसकर जमकर हंगामा किया। लोग विधायक को दोबारा टिकट न देने की मांग कर रहे थे। लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि चोर विधायक नहीं चाहिए और सतीश कुमार को हराना है।
भीड़ ने जताया कड़ा विरोध
मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों लोग अचानक लालू-राबड़ी के घर के अंदर घुस गए और नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने विधायक सतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधायक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया और जनता की समस्याओं की अनदेखी की है। इसी कारण उन्हें दोबारा विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।
टिकट न देने पर अड़े प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से साफ शब्दों में कहा कि अगर RJD सतीश कुमार को टिकट दिया तो जनता इसका कड़ा विरोध करेगी। लोगों की मांग थी कि टिकट किसी ऐसे उम्मीदवार को दिया जाए जो क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए ईमानदारी से काम करे। विरोध-प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सतीश कुमार को “चोर” तक कहा।
घर के अंदर मची अफरा-तफरी
लालू-राबड़ी आवास पर अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर तक आवास परिसर में नारेबाजी और हंगामा जारी रहा।
Keywords: RJD MLA Satish Kumar, Makhdumpur Assembly Election, Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi, Patna Residence Ticket Protest, RJD, Public Protest, Bihar Politics