- Advertisement -

बिहार में सीट बंटवारे का फंसा दांवपेच…बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बयान ने बढ़ाई JDU की टेंशन!

बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे में सीट बंटवारे को लेकर अब तक किसी भी गठबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। बीजेपी-जेडीयू की जंग भी जारी है।

3 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही होने वाला है, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक किसी भी गठबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को एक ऐसा बयान दिया है, जिसने जेडीयू के लिए चिंता बढ़ा दी है।

- Advertisement -
Ad image

‘अलग-अलग दल के तौर पर मत देखिए’

BJP प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा इस बार कोई बड़े भाई-छोटे भाई की भूमिका नहीं है। इस बार एनडीए चुनाव लड़ेगा। अलग-अलग दल के तौर पर मत देखिए। एनडीए का संयुक्त जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है। हम सब एकजुट हैं और एक हफ्ते के अंदर सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा।

बता दें कि पिछले कई चुनावों में जेडीयू ने एनडीए में ‘बड़े भाई’ की भूमिका निभाई है और बीजेपी के मुकाबले अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बार भी जेडीयू बड़ी पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ेगी, तो उनका यह जवाब सामने आया।

- Advertisement -
Ad image

युवाओं को लेकर बीजेपी का जोरदार दावा

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि केंद्र और बिहार सरकार लगातार प्रदेश को सौगातें दे रही हैं। आज केंद्र सरकार ने बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी का संवाद भी हुआ है। चुनाव होने वाले हैं और युवाओं में जोश जगेगा। उन्हें पता है कि उनके लिए काम सिर्फ एनडीए की सरकार ही कर सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों के जरिए बिहार को विकास की सौगातें मिल रही हैं, जबकि विपक्षी दल आरजेडी सवाल खड़े कर रही है क्योंकि उनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। एनडीए सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है।

महागठबंधन पर बीजेपी का कटाक्ष

महागठबंधन के सवाल पर दिलीप ने कहा कि महागठबंधन इस बात से तनाव में है कि एनडीए सरकार ने बिहार में इतना विकास कर दिया कि उनके लिए कोई मुद्दा बचा ही नहीं है। बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक आज और कल है, जिसमें सिटिंग सीटों के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

जेडीयू की कड़ी प्रतिक्रिया

इस बयान के बाद जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से जेडीयू एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और 2025-30 के लिए भी जेडीयू बड़ी पार्टी रहेगी। भारी बहुमत से सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री पद पर फिर नीतीश कुमार ही होंगे। इसमें कोई शक या किंतु-परंतु नहीं है।”

Keywords: Bihar Assembly Election, Bihar Election 2025, NDA Seat Sharing, BJP JDU Seat Distribution, Dilip Jaiswal Statement, Bihar Politics, Bihar Political Update, Bihar Election Alliance, Mahagathbandhan Bihar

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू