भारत और अमेरिका के रिश्तों में पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। कभी अमेरिका भारत को दोस्त बताता है तो कभी एक के बाद एक टैरिफ के बहाने भारत पर कंट्रोल करना चाहता है। इस बीच भारत की खुफिया एजेंसी RAW के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों के साथ ही भारत की आर्थिक प्रगति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में एक “डीप स्टेट” (गुप्त ताकतों का नेटवर्क) काम करता है, जो भारत की आर्थिक तरक्की रोकना चाहता है।
अमेरिका-पाकिस्तान संबंध और ‘ऑपरेशन सिंदूर’
विक्रम सूद ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यक्तिगत नाराजगी के चलते गहरे हुए। यह नाराजगी तब बढ़ी जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान संघर्षविराम में ट्रंप की भूमिका को खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने ट्रंप को धन्यवाद दिया और उन्हें “नोबेल पुरस्कार के योग्य” बताया।
‘भारत की प्रगति रोकना चाहता है अमेरिकी डीप स्टेट’
सूद ने दावा किया कि अमेरिका का डीप स्टेट भारत को एक उभरती आर्थिक ताकत के रूप में देखता है और चीन के बाद भारत की प्रगति से डरता है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहता कि भारत आर्थिक रूप से विकास करे। राष्ट्रवाद की बात करते ही वे इसे ‘हिंदू राष्ट्रवाद’ कहते हैं।
क्या है ‘डीप स्टेट’ ?
विक्रम सूद की यह टिप्पणी ऐसे समय आई, जब डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को डिनर पर बुलाया। मंगलवार को ट्रंप ने फिर पाकिस्तान के नेतृत्व की तारीफ की और असीम मुनीर को ‘बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति’ बताया। जब सूद से डीप स्टेट और भारत के पड़ोसी देशों में अस्थिरता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘डीप स्टेट’ शब्द सबसे पहले तुर्किये में इस्तेमाल हुआ था। यह शब्द तब सामने आया जब एक कार दुर्घटना में खुफिया एजेंसी, सेना, पुलिस अधिकारी और एक ड्रग डीलर एक साथ मारे गए थे। इसका मतलब है कि कई गुप्त ताकतें मिलकर पर्दे के पीछे काम करती हैं।
‘ट्रंप डीप स्टेट का हिस्सा नहीं’
विक्रम सूद ने कहा कि आज डीप स्टेट में कॉरपोरेट, सैन्य खुफिया एजेंसियां और बड़े-बड़े थिंक टैंक शामिल होते हैं। ये पर्दे के पीछे से सरकारों पर दबाव डालते हैं। उन्होंने कहा डोनाल्ड ट्रंप इस डीप स्टेट का हिस्सा नहीं हैं। वहां सिर्फ व्हाइट हाउस या कांग्रेस नहीं, बल्कि वे कंपनियां भी ताकत रखती हैं जो हथियार बनाती हैं।
Keywords– Vikram Sood US Deep State, India US Relations Vikram Sood, American Deep State India Progress, Raw Former Chief Statement, Vikram Sood Operation Sindoor, Vikram Sood On Donald Trump