दिल्ली पुलिस ने हाल ही में बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा के एक होटल से दबोचा था। 16 छात्राओं से यौन शोषण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार इस बाबा को पटियाला हाउस कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। गिरफ्तारी के बाद से ही बाबा का रवैया पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पूछताछ के दौरान वह लगातार गोलमोल जवाब दे रहा है और खुद को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सख्ती और सबूत सामने रखने पर ही बाबा कुछ बोलता है। शुरुआती जांच से साफ है कि उसके पास कई और गहरे राज छिपे हैं जिनका धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है।
मोबाइल चैट्स और एयरहोस्टेस की तस्वीरें बरामद
जांच के दौरान पुलिस ने बाबा के पास से तीन मोबाइल फोन और एक आईपैड जब्त किया है। इनमें से कई आपत्तिजनक चैट्स और तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस का दावा है कि बाबा लड़कियों को प्रलोभन देकर फंसाने की कोशिश करता था और उनके साथ चैट में झूठे वादे करता था। मोबाइल फोन से कई एयरहोस्टेस की तस्वीरें और युवतियों के व्हाट्सएप डीपी के स्क्रीनशॉट मिले हैं। इतना ही नहीं, बाबा की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लेकर उससे आमना-सामना करवाया गया, ताकि उसकी साजिश और तरीकों की हकीकत उजागर की जा सके।
गिरफ्तारी के बाद अजीबोगरीब डिमांड्स
दिल्ली पुलिस जब बाबा को वसंत कुंज नॉर्थ थाने में लेकर पहुंची तो उसने पहले ही दिन अजीबोगरीब मांगें शुरू कर दीं। शाम होते ही उसने फलों और खास चीजों की डिमांड रखी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में आने के बावजूद बाबा अपने को विशेष सुविधाओं का हकदार समझता रहा। हालांकि उसे केवल फल और पानी उपलब्ध कराए गए। यह रवैया साफ करता है कि बाबा खुद को आम कैदी से अलग मानता है और पूरी तरह पाखंडी जीवन जीता रहा है।
पाखंड का पर्दाफाश और आगे की कार्रवाई
पुलिस की अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि चैतन्यानंद सरस्वती साधु के रूप में समाज को धोखा दे रहा था। उसकी छवि एक धार्मिक गुरु की थी, लेकिन असल में वह अपने अनुयायियों को छलकर निजी स्वार्थ साधता रहा। युवतियों के साथ उसका आचरण न केवल आपत्तिजनक था बल्कि यह कानूनन भी गंभीर अपराध है। पुलिस की टीमें अब उसके संपर्कों और डिजिटल डेटा की गहन जांच कर रही हैं। संभावना है कि आने वाले दिनों में उसके खिलाफ और भी सनसनीखेज खुलासे सामने आएंगे। यह मामला समाज के सामने एक बार फिर चेतावनी है कि अंधभक्ति और झूठे प्रचार के जाल में फंसकर किसी भी तथाकथित गुरु की असलियत पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए।
Keywords – Baba Chaitanyanand Saraswati, Sexual Exploitation, Delhi Police, Fake Guru, Patiala House Court, Police Custody, Vasant Kunj Police Station, Exploitation Case