Bigg Boss 19: का एपिसोड झगड़ों और तकरार से भरपूर रहा। जहां एक ओर आवेज दरबार के बाहर जाने के बाद घर का माहौल बदल गया है, वहीं आज के एपिसोड में एक के बाद एक तीखे और जबरदस्त झगड़े से घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
साफ-सफाई को लेकर जीशान और कैप्टन फरहाना में तकरार
एपिसोड की शुरुआत होती है जब अभिषेक बजाज जीशान को जिम एरिया में कौआ की बीट साफ करने को कहते हैं, लेकिन जीशान दोपहर 2 बजे से पहले काम करने से मना कर देते हैं। जब कैप्टन फरहाना खुद जाकर सफाई करती हैं, तो शहबाज इसे अनुचित बताते हैं।
तान्या के बर्थडे पर उठा सवाल
तान्या के बर्थडे पर हलवा बनाया गया लेकिन बसीर ने अपने लिए ज्यादा रख लिया। इस बात पर नेहल भड़क गईं और दोनों में तीखी नोकझोंक हुई।
नेटफ्लिक्स स्टाइल ड्रामा तब हुआ जब अभिषेक ने कहा कि अगर अमाल बीमार हैं तो उसे घर जाना चाहिए।
फरहाना vs कुनिका: एक और हाई-वोल्टेज झगड़ा
कुनिका ने बसीर को हाथ पकड़कर धक्का दिया। बसीर ने कैमरे के सामने कहा, ये बर्ताव एक्सेप्टेबल नहीं है
शो के दर्शकों ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन दिए।
खाने और जिम्मेदारी पर उठा बवाल
किचन में गंदगी,बर्तन बिना धोए, और कीड़े होने की शिकायत कुनिका ने की। फरहाना ने कहा कि वो देख रही हैं, लेकिन इस पर प्रणित और शहबाज भिड़ गए।
गुस्से में आकर मृदुल ने चीनी मिट्टी का बर्तन तोड़ दिया और कहा, जिस मुद्दे पर बात हो रही है, वहीं करो!”
टॉमी कहकर भड़का झगड़ा
बहस के दौरान प्रणित ने शहबाज को ‘टॉमी’ कह दिया। फिर क्या था दोनों के बीच बात बहस से गाली-गलौज तक पहुंची।बाद में शहबाज ने माफी मांगी, जिससे माहौल थोड़ा शांत हुआ।
Birthday Princess बना विवाद की वजह
वीकेंड पर तान्या को “Birthday Princess” बनाया गया। इस पर अभिषेक ने सवाल उठाया कि बाकी कंटेस्टेंट्स के जन्मदिन पर कुछ क्यों नहीं हुआ?
आवेज दरबार का एविक्शन पर दर्शक नाराज
आवेज दरबार के बेघर होने से फैंस नाराज हैं। ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #UnfairEviction, दर्शकों ने मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन
Viewers बोले: इस बार बिग बॉस नहीं, झगड़े बॉस चल रहा है!
‘बिग बॉस 19’ का लेटेस्ट एपिसोड कंट्रोवर्सी, ड्रामा और हाई टेंशन से भरपूर रहा। फरहाना, कुनिका, बसीर, नेहल, अभिषेक और प्रणित की झड़पों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
Keywords: Kunickaa vs Farhana fight, Basir vs Nehal fight, Pranit vs Shahbaz, Tanya birthday Bigg Boss, Bigg Boss 19 updates Hindi