- Advertisement -

प्रभास ने किया The RajaSaab ट्रेलर की डेट अनाउंस, संजय दत्त संग नया पोस्टर देख फैंस के उड़े होश!

सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म The RajaSaab का ट्रेलर 29 सितंबर शाम 6 बजे रिलीज़ होगा। प्रभास ने सोशल मीडिया पर नया पोस्टर साझा किया, जिसमें उनके साथ संजय दत्त भी नज़र आ रहे हैं।

3 Min Read

रविवार को सुपरस्टार प्रभास ने अपने फैंस को बड़ा तोहफ़ा दिया। उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म The RajaSaab के ट्रेलर की रिलीज़ डेट अनाउंस की और साथ ही एक नया पोस्टर भी साझा किया। इस पोस्टर में प्रभास के साथ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी नज़र आ रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

कब और कहां देख सकेंगे ट्रेलर?

The RajaSaab का ट्रेलर 29 सितंबर को रिलीज़ होने जा रहा है। मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च का सही समय भी बताया हैयह 29 सितंबर की शाम 6 बजे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) पर उपलब्ध होगा।

फ़िल्म की कहानी और शैली

मारुति द्वारा निर्देशित और लिखी गई यह फ़िल्म हॉरर और कॉमेडी का यूनिक मिश्रण पेश करने वाली है। प्रभास इन दोनों शैलियों में ज़्यादा काम नहीं कर चुके हैं, इसलिए यह उनके लिए और दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा। फ़िल्म मूल रूप से तेलुगु में बनी है, लेकिन इसे हिंदी, तमिल और मलयालम में भी डब किया जाएगा ताकि यह पूरे भारत में बड़े स्तर पर रिलीज़ हो सके।

- Advertisement -
Ad image

दमदार स्टारकास्ट और टेक्निकल टीम

इस फ़िल्म में प्रभास और संजय दत्त के अलावा निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार और मलविका मोहनन भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी। वहीं, टेक्निकल टीम में भी कई बड़े नाम जुड़े हैं,म्यूज़िक: थमन एस सिनेमैटोग्राफी: कार्तिक पलानी, एडिटिंग: कोटागिरी वेंकटेश्वरा राव निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में फ़िल्म के स्केल और मेहनत पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया: “मुझे नहीं पता मारुति (निर्देशक) ने इतनी लंबी शूटिंग कैसे संभाली। शूटिंग सुबह 6 बजे से शुरू होकर रात 10 या 11 बजे तक चलती थी। यह सिलसिला 120 दिनों तक चला। सिर्फ इसी शेड्यूल से 40 मिनट का क्लाइमेक्स फिल्माया गया, जो बेहद शानदार होगा। इसके बाद VFX टीम ने उस हिस्से को परफ़ेक्ट करने के लिए 300 दिन लगाए।

यह 120 दिन की शूटिंग और 300 दिन के VFX का नतीजा है। VFX ज़रूरी था और इसी वजह से देरी भी हुई। मुझे पता है दर्शकों को इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन क्वालिटी बनाए रखना हमारे लिए सबसे अहम था। प्रभास के फैंस के लिए The RajaSaab का ट्रेलर किसी बड़े तोहफ़े से कम नहीं है।

Keywords:Prabhas The Rajasaab Trailer Release Date, The Rajasaab Poster Featuring Sanjay Dutt, The Rajasaab 29 September Trailer Launch, Prabhas Horror Comedy Movie, The Rajasaab Hindi Tamil Malayalam Release

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू