बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने 16 साल की उम्र में ही स्टारडम का स्वाद चख लिया था। ‘एक दूजे के लिए’ जैसी सुपरहिट फिल्म ने उन्हें रातों-रात लोकप्रियता की ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया। लेकिन करियर के शिखर पर पहुँचने के बाद रति की निजी जिंदगी एक ऐसे अंधेरे दौर में चली गई, जिसका दर्द उन्होंने 30 साल तक सहा।
प्यार से शादी, लेकिन मिला सिर्फ अत्याचार
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कंजरवेटिव परिवार में जन्मीं रति ने बचपन से ही मॉडलिंग और फिर फिल्मों में कदम रखा। करियर बुलंदी पर था, तभी उन्होंने बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट अनिल विरवानी से 1985 में शादी कर ली। परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, लेकिन रति ने सबके विरोध को दरकिनार कर अनिल से विवाह किया। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
लेकिन यह रिश्ता उनके लिए दर्दनाक साबित हुआ। रति ने खुद इंटरव्यू में स्वीकार किया कि शादी के पहले साल से ही पति ने मारपीट शुरू कर दी थी, जो धीरे-धीरे रोजमर्रा की बात बन गई।
30 साल तक चुप क्यों रहीं?
एक्ट्रेस ने सालों बाद खुलासा किया कि उन्होंने यह सब इसलिए सहा क्योंकि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता उनका बेटा तनुज विरवानी था। वह नहीं चाहती थीं कि टूटे हुए घर का असर बेटे पर पड़े। साथ ही वह शादी की पवित्रता और रिश्तों में सुधार की उम्मीद बनाए रखती थीं।
2015 में टूट गया सब्र का बांध
रति ने एक इंटरव्यू में कहा था—
“मैं 54 साल की हो रही थी और मुझे लगा कि एक दिन पीट-पीटकर मार दी जाऊंगी।”
यही डर उन्हें पुलिस तक ले गया। 2015 में घरेलू हिंसा से तंग आकर उन्होंने पुलिस में केस दर्ज कराया और पति का घर छोड़ दिया। उस रात जब उनके साथ मारपीट हुई, वह तुरंत घर से निकल गईं और बेटे को सबकुछ बताया। तनुज ने मां का साथ दिया और कहा कि चाहे कुछ भी हो, वह हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।
बेटे की खातिर वापस साथ आए
इस मामले के बाद रति और अनिल कुछ महीनों तक अलग रहे। हालांकि, बाद में खबरें आईं कि बेटा तनुज की खातिर दोनों ने फिर साथ रहने का फैसला किया। अनिल ने भी मीडिया के सामने कहा कि वह रिश्ते की कड़वाहट को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करना चाहते हैं।
करियर और पहचान
रति अग्निहोत्री ने साल 1979 में फिल्मों में कदम रखा और देखते ही देखते वह साउथ और हिंदी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री बन गईं। ‘एक दूजे के लिए’ जैसी फिल्म के बाद तो उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि कई कपल्स ने फिल्म से प्रभावित होकर आत्महत्या तक कर ली थी। लेकिन चमकदार करियर के पीछे उनकी जिंदगी का सच दर्द और आंसुओं से भरा हुआ था।
Keywords: Bollywood actress tortured by husband, Rati Agnihotri
Actress police complaint against husband, Bollywood gossip news