- Advertisement -

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का वैश्विक बाजारों में बड़ा असर, शेयर मार्केट में भारी गिरावट से हाहाकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं के आयात पर 100% तक का भारी टैरिफ लगाने के एलान से फार्मा शेयरों में भारी गिरावट आई।

3 Min Read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बड़े ऐलान ने भारतीय शेयर मार्केट को झटका दे दिया है। दरअसल ट्रंप ने ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं के आयात पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। इस ऐलान के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है, खासकर फार्मा सेक्टर में।

- Advertisement -
Ad image

भारतीय शेयर मार्केट को बड़ा झटका

BSE सेंसेक्स में 800 अंकों से अधिक की गिरावट आई और यह 80,400 के स्तर से नीचे चला गया। वहीं, निफ्टी 50 भी 250 अंक गिरकर 24,650 के नीचे आ गया। दोपहर 2:30 बजे सेंसेक्स 786.52 अंक (0.97%) गिरकर 80,373.16 पर और निफ्टी 247.40 अंक (0.99%) गिरकर 24,643.45 पर ट्रेड कर रहा था।

फार्मा सेक्टर में मचा हड़कंप

ट्रंप की इस घोषणा का सबसे ज्यादा असर फार्मा शेयर्स पर पड़ा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 590 अंक (2.7%) की गिरावट आई और यह 21,390.25 के निचले स्तर पर पहुंच गया। 20 फार्मा शेयर्स में से 17 में गिरावट दर्ज की गई। लॉरस लैब्स, बायोकोन, जायडस लाइफसाइंसेस और नैटको फार्मा जैसे शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

- Advertisement -
Ad image

वैश्विक बाजारों में भी गिरावट

एशियाई बाजारों में भी देखी गई कमजोरी

  • जापान का निक्केई: -0.9%
  • हांगकांग का हैंग सेंग: -1.4%
  • चीन का शंघाई कंपोजिट: -0.7%

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 4,995.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सितंबर में अब तक 13,450 करोड़ रुपये की बिकवाली हो चुकी है और साल 2025 में कुल 1 लाख 44 हजार पचासी करोड़ रुपये के शेयर बाजार से निकाले जा चुके हैं।

यह दर्शाता है कि विदेशी निवेशक वर्तमान में भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं, जिससे बाजार पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का भारतीय फार्मा सेक्टर पर गहरा असर पड़ा है। विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को इस समय सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर उन सेक्टर्स में जो अंतरराष्ट्रीय नीतियों से प्रभावित होते हैं।

Keywords: Trump Pharma Tariff, Indian Stock Market Fall, Pharma Stocks Crash India, Sensex And Nifty Today, Foreign Investors Sell-off

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू