Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का लेटेस्ट एपिसोड टकराव, रणनीति और सत्ता परिवर्तन से भरपूर रहा। इस एक एपिसोड में साम, दाम, दंड और भेद के सारे रंग देखने को मिल गए। हालांकि घर में हुई 3 पार्टियों ने घर का माहौल काफी बदल दिया।
पजामा पार्टी
घर में हुई पजामा पार्टी में फोटोग्राफर आवेज ने बसीर, अमाल, जीशान, तान्या के सबसे ज्यादा फोटोज लिए जिसकी वजह से ये चारों कंटेस्टेंट कैप्टेंसी की रेस से बाहर हुए। गाना खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट को एक एक बेड पर बैठना था। और इस दौरान आवेज जिनकी आंखों पर पार्टी ग्लासेस हैं वो कंटेस्टेंट की फोटो खिंचते हैं।
दूसरी पार्टी हुई बिग बॉस रेस्तरां पार्टी में गाना खत्म होने के बाद बचे कंटेस्टेंट को एक-एक स्टूल पर बैठना था। इसके बाद घरवालों ने शानदार पार्टी का आनंद लिया। सभी कंटेस्टेंट्स जोरदार डांस करते हुए मस्ती करते नजर आए।घर में खुशी और उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था।हालांकि पार्टी के दौरान फरहाना के स्टूल पर बैठने पर घरवालों ने सवाल उठाया।
अभिषेक और फरहाना की बहस
अभिषेक और फरहाना के बीच कुर्सी ब्लॉक करने को लेकर हुई बहस. उन्होंने नीलम को कुर्सी पर बैठना का इशारा किया। इसके बाद गौरव और बाकी घरवालों ने सवाल उठाए कि वो कुर्सी ब्लॉक नहीं कर सकती हैं। हालांकि वो कहती हैं कि वो पार्टिसिपेंट नहीं हैं वो कहीं भी बैठ सकती हैं। हालांकि इस दौरान अभिषेक उनसे चेयर खींच लेते हैं और बैठ जाते हैं।
फरहाना–अशनूर की लड़ाई
घरवालों ने फोटोग्राफर को डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश की। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट अपने को बचाने की कोशिश करते नजर आए। लेकिन कुनिका ने स्मार्ट मूव लेते हुए 10 फोटोज जिसमें सबसे ज्यादा नीलम, शहबाज, प्रणीत और मृदुल की खींची। ये सभी कैप्टेंसी टास्क से बाहर हुए।
नेहल की स्मार्टनेस
नेहल के स्मार्ट मूव ने आवेज, कुनिका को सेफ किया। जिससे आवेज, कुनिका, को कैप्टेंसी की दावेदारी की पावर दी।
जीशान और फरहाना की बातचीत
अशनूर मृदुल और आवेज बैठे हैं। इस दौरान आवेज ने मृदुल से कहा ये लोग बहुत बड़े सांप हैं। ये लोग बहुत दिमाग लगाते हैं। वहीं अभिषेक के आने पर शहबाज ने तंज कसा तो अभिषेक ने कहा धुएं उठ रहे हैं। उधर पास ही बैठे फरहना,जीशान और शहबाज में शहबाज ने कहा मृदुल उठ जा प्लानिंग प्लॉटिंग से बच। 3 हफ्ते से रह रहे हो उनके पास नहीं समझ पा रहे। आवेज को लेकर कटाक्ष किया कि जो खुद के लिए नहीं बोल पाता वो तुम्हें समझा रहा है। आवेज का मजाक उड़ाते हुए कहा शक्तिमान और सोनपरी के जंगलों में हो तुम। पहले ही समझाया था।
बिग बॉस मूवी नाइट
हर मूवी के बाद एक सवाल पूछेंगे और उसका पहले बजर दबाने वाले को पहले मौका मिलेगा, कि वो किसी एक को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर सकेंगे।
1.मृदुल और गौरव की मूवी
मृदुल और गौरव की बातचीत की क्लीप मे तान्या को लेकर मृदुल ये कहते नजर आ रहे हैं कि एक लड़की तान्या मित्तल फेक हैं।
तान्या ने इस क्लिप में किस कलर का कपड़ा पहना है?
अभिषेक ने बजाया बजर और सही जवाब देकर कुनिका को कैप्टेंसी की रेस से किया बाहर और आवेज और गौरव का सपोर्ट किया। दूसरी क्लिप में बसीर आवेज और अमाल के आवेज के साथ रिलेशनशिप को लेकर की गई बात पर की गई है। जहां अमाल कहते हैं कि सच्चाई तो है।
2.बसीर, अमाल और जीशान की मूवी
गौरव ने पहले बजर दबाकर क्लिप में चौथा इंसान कौन था सवाल का सही जवाब दिया और अभिषेक को बाहर किया। वहीं आवेज को सेफ करते हुए कहा कि वो अपने पर लगे सवाल का जवाब दे पाएं। आवेज-बसीर- कहां क्या बात करनी चाहिए। इन लोगों को नहीं मालूम। दोनों की हुई जबरदस्त बहस।
बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि बकवास एप का तड़का किसने लगाया,कैप्टेंसी की दावेदारी के फाइनल जज को स्क्रीन पर दिखाया गया। इसके साथ ही सीक्रेट रुम में रह रही नेहल का खुलासा करते हैं।
3.आखिरी मूवी, नेहल के सीक्रेट रुम का खुलासा
नेहल ने कहा गौरव और आवेज में कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए गौरव का नाम लिया। कैप्टन की तरह कैसे रिस्पॉंसबिलिटी निभाते हैं। फ्रंट फूट पर आकर आप कैसे खेलते हैं ये देखना है।
अब देखना ये होगा कि गौरव और फरहाना के बीच कैप्टेंसी टास्क में कौन मारता है बाजी और किसके हाथ रह जाते हैं खाली।