बिग-बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट के बीच लगातार लड़ाईयां बढ़ती जा रही हैं। लेटेस्ट एपिसोड में घर में कितना बवाल मचाया, क्या क्या हुआ यहां जानते हैं…
अमाल के प्रणीत को टच करन पर शिकायत
इस बीच अमाल ने प्रणीत को लगाया हाथ। घर में फिजिकल होने को लेकर प्रणीत ने कैप्टन से की इसकी शिकायत की। फिर क्या था अभिषेक ने बिग-बॉस से अमाल की शिकायत की, साथ ही प्रणीत अभिषेक से ये कहते सुने गए कि रुल बुक के हिसाब से फिजिकल होना गलत है।
गौरव आवेज और प्रणीत ती गपशप
प्रणीत को गौरव और आवेज ने समझाया कि अगर बसीर ने ट्रीगर किया तो उकसाने दो तुम मत प्रबोक हो… प्रणीत ने कहा टच-टच है, जिस तरह से वो बोल रहा था कोई भी प्रबोक होगा प्रणीन ने दोनों को बताया। इस दौरान आवेज ने प्रणीत को ये भी समझाया कि फरहाना 2 मुंहा सांप है। उसके साथ बात करने की जरुरत नहीं है।
अमाल से तान्या की शिकायत
तान्या ने अमाल को बताया कि आवेज मुझे छिन के ले गया। अमाल ने कहा कुछ मामलों में हमें खुद अपनी आवाज उठानी चाहिए तुमने क्यों नहीं बोला। तान्या ने कहा मैंने बोला ये डोमेस्टिक वाइलेंस है। वहीं अमाल ने कहा इस पर बाद में बात करते हैं अभी बैठ के। इस पर तान्या नाराज हो जाती हैं और अमाल से कहती हैं कि मैं हमेशा तुम्हारे पास आती हूं जब तुम परेशान होते हो लेकिन तुम नहीं आ रहे हो।
फरहाना कैप्टेंसी की हुई दावेदार
अशनूर और फरहाना के बीच 2 विरोधी ड्रोन टास्क घर में हुआ। जहां ड्रोन घर का राशन डिलीवरी करेंगे।
कार्टन डिलीवरी कर सकते हैं लेकिन उन्हे कार्टन देना है या नहीं ये घरवाले डिसाइड करेंगे इसके साथ ही टास्क शुरु होता है और फरहाना इसमें जीत हासिल करती हैं और कैप्टेंसी की दावेदार बन जाती हैं। हालांकि घरवालों को इस दौरान कुछ कम राशन के साथ पूरा हफ्ता संतोष करना पड़ेगा।
राशन को लेकर घर में मचा हंगामा
वहीं टास्क खत्म होने के बाद अभिषेक ने फरहाना को इनह्यूमन कहा। इस दौरान बाकी घरवाले भी फरहाना से राशन को लेकर भिड़ते नजर आए। अशनूर ने अभिषेक को कहा- पूरे घर की बात है। खाना इंपोर्टेंट है। दावेदारी में 12 डब्बे बेच दिए। आवेज ने फरहाना को लेकर कसा तंज।
अभिषेक-अशनूर पर चले मृदुल के बाण
गार्ड में बैठे अभिषेक अशनूर पर कुशन फेंकते हैं इस पर मृदुल ने अभिषेक को अशनूर को लेकर छेड़ा और कहा बात यहां तक पहुंच गई। दोनों इस दौरान ब्लश करते नजर आए।
अमाल का बीबी रेडियो…
उधर अभिषेक और अशनूर को लेकर अमाल का गाना शुरु हुआ…दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके… इसके बाद बाथरुम में अशनूर अभिषेक को कहती हैं कि साफ सुथरे होकर सो- वेट वाइप से कुछ नहीं होता।
गौरव और प्रणीत की लेट नाइट टॉक
कि हम अब तक कौन सा टास्क जीते हैं। सारे हारे ही हैं। आधे टाइम ब्रेन वॉश करते रहते हैं। मृदुल को समझाना पड़ेगा। दोनों ने की बातचीत। अमाल तो साथ होगा। ड्यूटी लेते समय भी सोचते हैं लेकिन ट्यूनिंग बन जाती है इनकी।
नेहल का गौरव को लेकर तंज
वहीं सीक्रेट रुम से नेहल ने कहा मृदुल इस घर में सबसे सेट है। यहां भी बैठता है उधर भी… गौरव ने मृदुल को समझाया तो नेहल ने कहा इसे कहते हैं मैनुपुलेशन…दरअसल गौरव मृदुल को समझा रहे थे कि प्रणीत की फाइट में तुम्हे बोलना चाहिए था।
अमाल ने प्यार को लेकर की बात
अमाल ने अपने प्यार का सरेआम ऐलान कर कहा यहां कि लड़कियों को पता है इनका कोई चान्स नहीं है। मै सिर्फ तेरा हूं। उधर गार्डन एरिया में अमाल को तान्या ने राधा रानी और कृष्णा की कहानी सुनाई की कैसा उनका प्रेम था। पूरी दुनिया तुम्हे मेरा नहीं कहेगी फिर भी तुम मेरे सारे दुख ले लोगी। ये तुम्हारा प्यार है।
अभिषेक और गौरव ने मृदुल की बात की पहले नहीं बोलता मुद्दा खत्म होने के बाद बोलेगा। तुमने सही किया।
वहीं घर में एक टास्क के दौरान घरवाले पजामा पार्टी करते नजर आए। आने वाले एपिसोड में इसका विनर कौन होगा पता चल जाएगा। फिलहाल घर में पार्टी का माहौल बना हुआ है और घरवाले चिल करते नजर आए।
Keywords:– Abhishek Bajaj Bigg Boss 19 Fight, Farhana Bigg Boss 19 Controversy, Baseer Ali Vs Abhishek Bajaj, Bigg Boss 19 Physical Fight, Bigg Boss 19 Captain Fight, Aashnoor Kaur Abhishek Bond