- Advertisement -

बिहार इलेक्शन: सीट शेयरिंग में कांग्रेस के बाद भाकपा माले ने फंसाया पेंच, महागठबंधन में बवाल,जानिए क्या है फार्मूला?

सीट बंटवारे में कांग्रेस के बाद भाकपा माले ने बढ़ाई महागठबंधन की परेशानी, राजद को 75 सीटों की दी सूची

3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन मे सीट बटवारे का मसला उलझते जा रहा है। अगर चुनाव से पहले ये पेंच नहीं सुलझा तो वो दिन दूर नहीं ज़ब महागठबंधन के सभी दल एक दूसरे के खिलाफ़ प्रत्याशी उतारने लग जाएंगे। महागठबंधन मे सीट बटवारे का मामला पहले कांग्रेस ने 100 सीट की डिमांड कर उलझा रखा है तो अब भाकपा माले ने RJD को 75 सीटों का लिस्ट थामा कर मामला और बिगाड़ दिया है।

- Advertisement -
Ad image

भाकपा माले ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम भी फाइनल कर दिए हैं। पटना मे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे माले के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बयान देते हुए कहा की 2020 विधानसभा चुनाव मे महागठबंधन मे सीटों को लेकर हमने समझौता किया था, लेकिन इस बार हमारी पहली प्राथमिकता है की विधानसभा मे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़े।

उन्होंने कहा की हमारी कोशिश यही है की हम इस बार 40 लोक सभा सीटों के अंदर चिन्हित विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। हालांकि दीपांकर भट्टचार्य जो माले के राष्ट्रीय सचिव है उन्होंने कहा की सीट बटवारे को लेकर महागठबंधन की बैठक मे बात-चीत के दौरान इन सभी बातो को रखा जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

महागठबंधन मे लेफ्ट की तीन पार्टियां भाकपा माले,CPI (M) और CPI तीनो के पास 12 विधायक है। 2020 के विधानसभा चुनाव मे तीनो पार्टिया 29 सीट पर चुनाव लड़ी उनमे से 16 विधायक जीत के सदन पहुँचे,लेकिन इस बार तीनो पार्टियां मिल कर 75 सीटों की डिमांड कर रही है और उन्होंने इसका लिस्ट RJD को भी थामा दिया है।

2020 के चुनाव मे महागठबंधन के सभी दलों ने एक फार्मूला के तहत चुनाव लड़ा था। इसके तहत आरजेडी (RJD) 144 सीटें,कांग्रेस (INC) 70 सीटें,CPI (Communist Party of India) 6 सीटें,CPI(M) (Communist Party of India (Marxist)) 4 सीटें तथा CPI(ML) (Liberation) 19 सीटें पर चुनाव लड़ा था।

हालांकि इस बार तेजस्वी यादव की पार्टी RJD भी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। बिहार अधिकार यात्रा समाप्त कर पटना लौटे तेजस्वी यादव ने मंथन करना शुरू कर दिया है की गठबंधन के सहयोगी दलों को किसको- कितनी सीटे देनी है। फिलहाल महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है।

Keywords RJD, Congress, Bihar Politics, Election Fever, Political Parties

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू