सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने मुंबई स्थित बंगले ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मिलने की परंपरा निभाते हैं। वर्षों से जारी इस सिलसिले में बिग बी अपने चाहने वालों को न सिर्फ दर्शन देते हैं बल्कि उन्हें छोटी-छोटी सौगातें भी भेंट करते हैं। इसी कड़ी में नवरात्रि के मौके पर उन्होंने इस बार कुछ अनोखा किया।
रविवार को जब बिग बी सफेद कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट में फैंस के बीच पहुंचे तो उन्होंने उन्हें डांडिया स्टिक्स और हेलमेट बांटे। सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चन साहब अपने चाहने वालों को मुस्कुराते हुए हेलमेट और डांडिया थमाते नजर आ रहे हैं। फैंस भी बेहद उत्साहित दिखे और इस नजारे को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। खुद अमिताभ बच्चन ने भी एक्स पर इस पल का एक एडिटेड वीडियो साझा करते हुए लिखा,“हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ‘हेलमेट मैन’ से मुलाकात हुई थी, जो सड़क सुरक्षा के लिए बाइक चालकों को मुफ्त में हेलमेट बांटते हैं। उनसे प्रेरणा लेकर मैंने भी रविवार के फैन मीट में डांडिया और हेलमेट बांटे। हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है।”
वीडियो पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं। एक यूजर ने मजाक में लिखा,“मुझे लगा आईफोन बांट रहे हैं।” वहीं दूसरे ने कहा,“ये छाता नहीं, डांडिया है।” एक और फैन ने लिखा,“आईफोन देते तो मजा आ जाता।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में वे फिल्म वेट्टैयन में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नज़र आए थे। अब जल्द ही वह बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण में ‘जटायु’ के किरदार को अपनी आवाज़ देंगे।
Keywords:– Amitabh Bachchan Viral Video, Amitabh Bachchan Fans Gift, Amitabh Bachchan Navratri Celebration, Amitabh Bachchan Distributes Dandiya