बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अभिनेता जीशू सेनगुप्ता सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के मंच पर नजर आए। दोनों अपनी आगामी वेब सीरीज़ ‘द ट्रायल-2’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर काजोल अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में नजर आईं और उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ मजेदार बातचीत भी की।
सलमान खान ने कहा कि यहां घरवालों का ‘ट्रायल’ होता है लेकिन आपका नहीं होगा। काजोल ने बताया अपने शो के बारे में बताया कि ट्रायल का सीजन 2 पहले से ज्यादा ड्रैमेटिक है, इंटेंस है।
वहीं इस दौरान बिग बॉस के मंच पर ओढली चुनरिया का सीन रिक्रिएट करने के लिए जीशू ने काजोल और सलमान से रिक्वेस्ट की।
दोनों कहते हैं कि स्टेप्स याद नहीं है लेकिन हम हम 2025 के हिसाब से कर लेते हैं। सलमान ने मस्ती करते हुए कहा बॉडी पर मांस आता है तो डिफइकल्ट हो जाता है डांस करना।
सेट पर काजल और सलमान की जोड़ी ने ओढली चुनरिया गाने का सीन रिक्रिएट किया हालांकि इसमें अजय देवगन वाला ट्वीस्ट इसे और मजेदार बनाता नजर आया।
इस दौरान जीशू ने तान्या का नाम लेते हुए कहा उनके पास बहुत से बॉडिगाड हैं ना। काजोल ने कहा तान्या के टेलर का नंबर लेना पड़ेगा। इस पर सलमान चुटकी लेते हुए कहते हैं कि इनकी शायद खुद की फैक्ट्री है। बहुत सी साड़ियों का कलेक्शन हैं ना जीशू के पूछने पर सलमान कहते हैं हां। इनकी बहुत सी फ्रैक्ट्रियां हैं। और सभी हंसने लगते हैं।
वहीं काजोल और जीशू ने ‘ट्रायल-2’ के किरदारों और ट्विस्ट्स को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं। दर्शकों को इस सीरीज़ के नए सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार था। बता दें कि ‘द ट्रायल’, जो काजोल की डिजिटल डेब्यू सीरीज़ थी, को पहले सीज़न में दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इसके दूसरे सीज़न में और भी ज्यादा ड्रामा, इमोशन और कोर्टरूम थ्रिल देखने को मिलेगा।
Keywords: Kajol Bigg Boss Appearance, Jisshu Sengupta The Trial 2, Kajol Salman Khan Fun, Kajol Web Series Promotion, Bigg Boss Celebrity Guests