बिहार की राजनीति में एक बार फिर गर्मागर्म विवाद छिड़ गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को अपमानजनक शब्दों से नवाजे जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे बिहार और देश की अस्मिता पर हमला बताया है।
‘बिहार की मां और बिहारी अस्मिता का अपमान’
गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर तेजस्वी यादव के सभा का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यह बिहार की मां और बिहारी अस्मिता का अपमान है। उन्होंने कहा, “पहले राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई, अब आरजेडी के युवराज तेजस्वी यादव के मंच से यह अपमान हुआ। हम लालू का जंगल राज कहते हैं तो बुरा मान जाते हैं, लेकिन आज लालू के राजकुमार तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की मां को गालियां दी जा रही हैं।”
गिरिराज सिंह की चेतावनी
गिरिराज सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी। उनका यह भी कहना था कि यह घटना 1990 के दशक के जंगलराज की मानसिकता को दर्शाती है, जो आज भी तेजस्वी यादव के साथ जुड़ी हुई है।
डीप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि लालू प्रसाद का परिवार लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय बन चुका है। उन्होंने साफ कहा कि यह अपमान प्रधानमंत्री मोदी की मां के प्रति नहीं, बल्कि देश की करोड़ों माताओं और बिहार की अस्मिता के प्रति है।
‘ऐसी अभद्रता राजनीति की मर्यादा के खिलाफ’
भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने भी तेजस्वी यादव के मंच से हुई इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है और ऐसी अभद्रता राजनीति की मर्यादा के खिलाफ है। वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसे तेजस्वी यादव और उनके समर्थकों की हार की बौखलाहट करार दिया और कहा कि बिहार व देश की जनता इस घटना को कभी भूल नहीं पाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की भावनात्मक चोट बिहार के 14 करोड़ लोगों के लिए बहुत महंगी पड़ेगी।
Keywords: Bihar Political Controversy, Tejashwi Yadav Controversy, PM Modi Mother Insult, Giriraj Singh Criticism, Bihar Pride Attacked