प्यार अंधा होता है, यह बात तो फिल्मों में सुनी और देखी थी। लेकिन रियल लाइफ में इतना अंधा हो सकता है, इस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी प्रेम कहानी सुना रहे हैं। दरअसल, मामला यूपी के रामपुर का है, जहां एक भतीजे ने अपनी ही सगी चाची से शादी कर ली। इसके बाद यह घटना हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है।
ऐसे समझिए पूरा मामला
रामपुर जिले के पटवाई क्षेत्र की घटना है। यहां पहले एक महिला ने अपने भतीजे पर जबरन रेप का आरोप लगाया और पुलिस में केस दर्ज कराया। महिला ने अपने बयान में कहा कि उसके भतीजे ने तमंचे की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि भतीजे ने धमकी दी थी कि अगर वह शादी नहीं करेगा तो जेल जाना पड़ेगा। इसके बाद भतीजा पुलिस चौकी पहुंचा और वहीं अपनी चाची से शादी कर उसे पत्नी बना लिया।
चाची ने भतीजे से थाने में की शादी, VIDEO: वरमाला पहनाकर सिंदूर भरवाया, रामपुर में 7 दिन पहले कराई थी रेप की FIRरामपुर में जिस भतीजे पर चाची ने एक हफ्ते पहले रेप की FIR कराई थी, उसीके साथ गुरुवार को थाने में शादी कर ली। थाने में ही दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। उसके बाद महिला… pic.twitter.com/2quGBngU4n
— Raj Pal (@UPRampur1) September 19, 2025
क्या कहते हैं चाचा
जब पत्नी ने भतीजे ब्रह्म स्वरूप से शादी कर ली तो चाचा नूरपाल ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि भतीजे और पत्नी के बीच संबंध हैं और गांव में भी इसको लेकर चर्चा होती रहती थी। जब इस बात का खुलासा उनके सामने हुआ तो पत्नी ने भतीजे से शादी करने की बात कही।
नूरपाल ने बताया कि उनकी पत्नी ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था, लेकिन शादी के बाद केस वापस ले लिया। इस शादी का वीडियो भी बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Keywords – UP Rampur News, Aunt Marries Nephew, Police Station Wedding, Uttar Pradesh, Viral Video