टीवी के सबसे चर्चित और ड्रामा से भरपूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एक बार फिर माहौल गरमा गया है। इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क कुछ अलग ही लेवल का नजारा नजर आया।
कैप्टेंसी ‘चीज बॉक्स’ टास्क में 9 कैप्टेंसी के दावेदार हिस्सा लेते हैं। जिन्हे ब्लॉक करने के लिए बाकी घरवाले आगे आते हैं। बिग बॉस ने इस बार कैप्टन चुनने के लिए एक अलग कॉन्सेप्ट तैयार किया है, जिसमें गेम के साथ-साथ धक्का-मुक्की, प्लानिंग और स्ट्रैटेजी भी जमकर देखने को मिल रही है। घर के सदस्य न सिर्फ एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं, बल्कि इस बार का टास्क इतना दिलचस्प है कि दर्शकों की उत्सुकता सातवें आसमान पर है।
9 दावेदारों की कैप्टेंसी रेस
लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी की इस रेस में 9 दावेदार अमाल मलिक, मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नीलम गिरि, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, शहबाज बादशाह और फरहाना हैं। जो इस टास्क में हिस्सा लेते हैं।
सबसे पहले बाहर हुई नीलम
गौरव एक ट्राएंगल शेप का ब्लॉक लेकर सबसे पहले भागते हुए जाते हैं और कहते हैं कि वो चीज बॉक्स को ब्लॉक करने जा रहे हैं। जहां सबसे पहले नीलम कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाती हैं। इसके बाद नेहल ब्लॉक करने जाती हैं, इस राउंड में जीशान रेस से बाहर हो जाते हैं। अगले राउंड में फरहाना ब्लॉक ट्राएंगल शेप का ब्लॉक लेकर दौड़ती हैं और कहती हैं कि वो ब्लॉक करने जाती हैं और इस बार तान्या होल में नहीं जा पाती और कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाती हैं। इसके बाद बसीर ब्लॉक करने जाते हैं जहां शहबाज बाहर हो जाते हैं। अगले राउंड में प्रणीत ब्लॉक करने जाते हैं और मृदुल कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाते हैं।
अशनूर ने अभिषेक को कहा जीतना है
अगले राउंड में आवेज ब्लॉक करते हैं और अशनूर बाहर हो जाती हैं। जहां वो अभिषेक को चियर करती नज़र आई। वो अभिषेक के पास जाती हैं और कहती हैं कि तुम्हें जितना है। इसके बाद तान्या अमाल के पास जाती हैं और अमाल से कहती हैं कि जीतना है तुम्हे।
अगले और फाइनल राउंड में अभिषेक और अमाल के बीच टास्क होता है। जहां नेहल ट्राएंगल शेप का ब्लॉक लेकर दौड़ती हैं और ब्लॉक करने जाती हैं और इस बार अमाल ऊपर नहीं चढ़ पाते और अभिषेक जीत जाते हैं और कहते हैं कि बोला था जीत के बनूंगा कैप्टन हक से बना हूं। 4 हफ्ते की मेहनत है। इसके बाद कुनिका वीजेता का नाम घोषित करती हैं कि अभिषेक ये टास्क जीतते हैं।
घर के नए कैप्टन बने अभिषेक
इस टास्क को जीतकर अभिषेक घर के नए कैप्टन बनते हैं। हालांकि बिग बॉस अभिषेक की चुटकी लेते हैं कि खुश तो बहुत होंगे आप कि ऑफिशियली अब आपको कोई काम नहीं करना पड़ेगा। सभी घरवाले इस दौरान हंस पड़ते हैं और अभिषेक की जीत के लिए तालियां बजाते हैं और बधाई देते हैं।
Keywords:– Bigg Boss captaincy task, Reality show drama 2025, Bigg Boss Hindi updates, Abhishek Bajaj new captain