भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने रेप के एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से समीर मोदी को उस समय हिरासत में लिया, जब वह शहर छोड़ने की फिराक में था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, समीर मोदी के खिलाफ रेप का यह मामला सालों पुराना है और इस पर लंबे समय से जांच चल रही थी। मामला दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने समीर मोदी पर यौन शोषण और रेप का गंभीर आरोप लगाया था। केस दर्ज होने के बाद से समीर मोदी कई बार जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि समीर मोदी दिल्ली से बाहर जा सकते हैं, जिसके बाद एक स्पेशल टीम ने एयरपोर्ट पर जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।समीर मोदी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अब मामले की फॉरेंसिक रिपोर्ट, डिजिटल सबूत और गवाहों के बयान के आधार पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया
“यह हाई-प्रोफाइल केस है, इसलिए हम कोई जल्दबाज़ी नहीं कर रहे। सभी सबूतों को ध्यान से इकट्ठा किया जा रहा है।”
ललित मोदी और विवादों का पुराना नाता
समीर मोदी के भाई ललित मोदी पहले ही देश छोड़कर विदेश में भगोड़े के रूप में रह रहे हैं, जिन पर IPL में वित्तीय अनियमितताओं के कई आरोप हैं। अब उनके भाई की गिरफ्तारी से यह परिवार एक बार फिर कानूनी और नैतिक विवादों में घिर गया है।
खैर समीर मोदी की गिरफ्तारी से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, चाहे वह किसी भी रसूखदार परिवार से क्यों न आता हो। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में कोर्ट की प्रक्रिया किस दिशा में जाती है और क्या समीर मोदी दोषी साबित होते हैं?
Keywords: Delhi Airport Businessman Arrest, Sameer Modi Rape Allegations, Lalit Modi’s Brother Case