अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet लंबे समय से जांच एजेंसियों के रडार पर है। आरोप है कि इस ऐप के जरिए भारी मात्रा में अवैध लेन-देन हुए, जिससे टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम दिया गया। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अब इस जांच की आंच क्रिकेट जगत तक पहुंच चुकी है और कई नामी खिलाड़ियों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उथप्पा और युवराज को ED ने भेजा समन
सूत्रों के अनुसार, ED ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को पेश होने का नोटिस दिया है। वहीं, भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को 23 सितंबर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। उथप्पा इन दिनों एशिया कप 2025 में बतौर कमेंटेटर सक्रिय हैं, जिससे यह मामला उनके लिए और अधिक चर्चा का विषय बन गया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि इन खिलाड़ियों के नाम कथित प्रमोशन और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए जुड़े लेन-देन में सामने आए हैं।
इससे पहले कई हस्तियां आ चुकी हैं रडार पर
रॉबिन उथप्पा इस केस में तलब किए गए चौथे क्रिकेटर हैं। इससे पहले शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों से पूछताछ हो चुकी है। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बॉलीवुड से भी इस विवाद में नाम जुड़े हैं। अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी ईडी ने समन भेजा था। माना जा रहा है कि इस पूरे नेटवर्क में खेल और सिनेमा जगत के कई बड़े नाम किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं।
जांच का अगला चरण
ईडी इस मामले को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच रही है। एजेंसी का फोकस यह जानने पर है कि अवैध सट्टेबाजी से हुई कमाई किस तरह से सिस्टम में लाई गई और किस-किस तक उसका फायदा पहुंचा। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में और भी नाम इस केस में सामने आ सकते हैं। फिलहाल सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि उथप्पा और युवराज के बयान के बाद जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।
Keywords – Robin Uthappa, Yuvraj Singh, ED summons, 1xBet Betting App, Money Laundering, Online Gambling Case, Enforcement Directorate, Indian Cricketers, Bollywood Celebrities, Suresh Raina, Shikhar Dhawan, Sonu Sood, Urvashi Rautela, Asia Cup 2025