- Advertisement -

Bigg Boss 19: घर से बेघर होने पर छलका नगमा मिराजकर का दर्द, सोशल मीडिया पोस्ट कर किए कई खुलासे!

बिग बॉस 19 के डबल एविक्शन में नगमा मिराजकर बाहर हुईं। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने फैन्स से माफी मांगी और अपनी जर्नी को लेकर कई खुलासे किए ।

3 Min Read

बिग बॉस सीजन 19 के तीसरे हफ्ते में दर्शकों को बड़ा झटका तब लगा जब शो से डबल एविक्शन हुआ। नतालिया जानोसजेक और कंटेंट क्रिएटर नगमा मिराजकर को घर से बाहर होना पड़ा। खास बात यह रही कि नगमा के एलिमिनेशन ने घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी काफी चर्चा बटोरी। शो में नगमा के बेहद करीबी अवेज दरबार उनके बाहर जाने पर फूट-फूटकर रोते नजर आए थे। अब नगमा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहला रिएक्शन शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा है।

- Advertisement -
Ad image

नगमा का इमोशनल वीडियो और पोस्ट

नगमा मिराजकर ने अपने एविक्शन के बाद एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और अवेज अलग होने पर आंसू बहाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ नगमा ने लिखा कि उनका दिल अभी भरा नहीं है और उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी जल्दी घर से बाहर हो जाएंगी। उन्होंने अपने फैन्स से माफी मांगते हुए कहा कि अगर उन्होंने किसी को निराश किया है तो इसके लिए वो बेहद खेद व्यक्त करती हैं।नगमा ने खुलासा किया कि शो के दौरान उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने बारे में बहुत कुछ सीखा। उनके मुताबिक, ये अनुभव उनके जीवन का अहम सबक है, जिसे वह हमेशा अपने साथ लेकर चलेंगी।

बिग बॉस की जर्नी पर आभार

अपने पोस्ट में नगमा ने बिग बॉस की जर्नी को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी अपॉर्चुनिटी बताया और शो का हिस्सा बनने के लिए आभार जताया। उन्होंने लिखा कि घर में बिताए हर पल, हर हंसी, हर आंसू और वहां बने रिश्ते हमेशा उनके दिल में रहेंगे।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने आगे कहा कि भले ही उनकी जर्नी खत्म हो गई हो, लेकिन उनका दिल अब भी उस घर में मौजूद है। नगमा ने साफ किया कि वो बाहर आकर भी अवेज दरबार को पूरा सपोर्ट करेंगी और चाहती हैं कि दर्शक भी उन्हें प्यार देते रहें।

फैन्स के लिए मैसेज

नगमा ने अपने चाहने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी दुआओं और सपोर्ट ने इस सफर को और खास बना दिया। उन्होंने बताया कि फैन्स द्वारा बनाए गए एडिट्स और वीडियोज उन्हें इमोशनल कर रहे हैं और वो इन्हें देखकर बेहद खुश हैं। नगमा ने कहा कि यह अंत नहीं है बल्कि उनकी जिंदगी का एक चैप्टर है, जिसे वो हमेशा संजोकर रखेंगी।

Keywords: Bigg Boss 19 Eviction, Nagma Mirajkar Out, Bigg Boss 19 Double Elimination, Nagma Mirajkar Social Media Post, Nagma Mirajkar Apology, Awez Darbar Emotional

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू