- Advertisement -

दोस्ती में आई दरार…बसीर और नेहल ने क्लोज किया फ्रैंडशिप का चैप्टर, घरवाले हुए हैरान

बिग-बॉस का वीकेंड का वार धमारेदार रहा। जहां रिश्तों मे कई बदलाव देखा गया। कहीं दोस्ती में आई दरार तो कहीं दोस्ती में ही अपने दोस्त पर गलत नैरेटिव फैलाने का आरोप लगा।

3 Min Read

फराह खान ने वीकेंड के वार पर सभी घरवालों से एक-एक कर उन सदस्यों को हथौड़ा मारने के लिए कहा जिनके साथ वो इस घर में अपनी दोस्ती खत्म करना चाहते हैं जहां सबसे पहले अपनी दोस्ती खत्म करने का हथौड़ा मारने आते हैं बसीर… वो नेहल के साथ अपनी दोस्ती तोड़ने की बात कहते हुए उन्हें हथौड़ा मारा। जिससे सभी घरवाले यहां तक की फराह खान भी चौंक जाती हैं कि टास्क के दौरान वो नेहल को संभाल रहे थे हग करके अचानक क्या हुआ?

- Advertisement -
Ad image

बसीर पर बाऊंड्रीज क्रॉस करने का आरोप

जहां वो नेहल की पर्सनल चीजों को लेकर अपनी दोस्ती खत्म करने की बात करते हैं। वहीं नेहल भी बसीर के साथ अपनी दोस्ती खत्म करने का हथौड़ा मारते हुए यही वजह बताती हैं। उन्होंने कहा बसीर को बहुत रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे पर्सनल चीजों को लेकर मत बोल किसी को कुछ उसे कुछ चीजें बाहर से पता है मैंने बताया था। इस पर बसीर कहते हैं कि उसने खुद कई घरवालों को ये वर्ड्स कहे हैं। जहां नेहल ने कहा कि बसीर कई बार अपनी बउंड्रीड क्रॉस करते हैं। इस दौरान नेहल इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि वो बाहर वो नैरेटिव नहीं पहुंचाना चाहती थी कि वो कितनी ट्रॉमेटाइज हैं। वीक मोमेंट में किस तरह से कितना मुझे वो अफेक्ट कर रहा है… इससे मुझे परेशानी है। लेकिन बसीर ने वो बाऊंड्रीज क्रॉस की है।

गलत नैरेटिव ना जाए, ऐसा था इंटेंशन

वहीं अमाल के मुद्दे को लेकर नेहल ने कहा- मैंने खुद अमाल को टैप करके कहा था कि ये आपके बारे में नहीं है अमाल। इस पर अमाल ने कहा नेहल से पहले जीशान और बसीर ने उन्हे कहा था कि अमाल वो आपके बारे में नहीं है। जहां नेहल पर इस दौरान वो भड़कते भी नजर आए। नेहल ने कहा अमाल मेरा दोस्त है मै नहीं चाहती थी बाहर ऐसा नैरेटिव जाए।

- Advertisement -
Ad image

Keywords: Baseer Ali And Nehal Chudasma’s Frienship, Baseer Ali, Nehal Chudasma & Amaal Malik’s Frienship, Bigg Boss 19 Wekend Ka Vaar

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू