- Advertisement -

भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल के बीच एशिया कप में आमने-सामने भिड़ी टीमें

भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्ते और जंग जैसे माहौल के बीच दुबई के क्रिकेट मैदान में दोनों टीमें आमने-सामने आ गई है।

3 Min Read

जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं और जंग जैसा माहौल है वहीं दूसरी ओर एशिया कप 2025 में दोनों टीमें दुबई के क्रिकेट मैदान में आमने-सामने आ गई हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस मैच के खिलाफ देशभर में गुस्सा है और जबरदस्त विरोध हो रहा है। बावजूद इसके हो एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा लेना इस मुकाबले को बेदह दिलचस्प बना रहा है। भारतीय टीम हिस्सा पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा हैं। बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

- Advertisement -
Ad image

भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

- Advertisement -
Ad image

भारत को 3 सफलता

भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए हैं। पहले हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को आउट किया और अब जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन की राह दिखाई। हारिस 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पाकिस्तान ने इस तरह छह रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। इसके बाद क्रीज पर फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। जहां अक्षर पटेल ने फखर जमां को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। फखर और साहिबजादा फरहान के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई। फखर जब खाता भी नहीं खोल सके तो बुमराह की गेंद पर LBW हुए थे, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया जिससे उन्हें जीवनदान मिला। फखर ने 15 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए।

Keywords: IND vs PAK Live Score, India vs Pakistan Match Live, India Pak Match Today Update News In Hindi

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू